12Kg देसी घी का लड्डू केक, बॉबी देओल का शाही बर्थडे सेलिब्रेशन, 6 PHOTOS
बॉबी देओल ने 56वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। फैन्स ने 12 किलो के लड्डू केक के साथ ढेर सारे गिफ्ट्स दिए और घर के बाहर जश्न मनाया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉबी देओल 56 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही उनके घर के बाहर फैन्स की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी। फैन्स उनके गिफ्ट और स्पेशल केक लेकर आए।
बॉबी देओल के जन्मदिन पर 12 किलो देसी का लड्डू केक काटा गया। इस मौके पर बॉबी ने बर्थडे केक के साथ जमकर पोज दिए।
बॉबी देओल ने पोज देते हुए लड्डू केक भी खाया। इस मौके पर बॉबी बेहद खुश नजर आए।
बॉबी देओल के बर्थडे पर फैन्स बूंदी से बना केक, देसी घी से बना लड्डू केक सहित कई गिफ्ट लेकर पहुंचे थे।
बॉबी देओल के घर के बाहर जन्मदिन मनाने उनकी फोटो का बड़ा बैनर, फूलों से डेकोरेशन, कई तरह के केक से सजावट की गई थी।
बॉबी देओल के फैन्स उनके घर के बाहर पोस्टर और बैनर लेकर खड़े नजर आए। फैन्स बार-बार जप नाम और निराला बाबा जय बोल रहे थे।
ये भी पढ़ें…
वो डायरेक्टर, जिसकी वजह से इस हीरोइन की हुई थी चप्पल से पिटाई
लाजवाब सजावट+क्लासी लुक, बॉबी देओल के घर के हर कोने से झलकती रईसी, PIX