सार

मिल मजदूर से सुपरस्टार बने भगवान दादा की कहानी गरीबी और लाचारी में खत्म हुई। बेहिसाब दौलत के मालिक रहे भगवान दादा के पास एक समय 7 लग्जरी कारें थीं, लेकिन बाद में उन्हें अपना बंगला बेचकर चॉल में रहना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक भगवान दादा (Bhagwan Dada) को गुजरे 23 साल हो गए हैं। 2002 में दुनिया को अलविदा कहने वाले भगवान दादा के आखिरी वक्त गरीबी और लाचारी में बीते, जबकि एक वक्त था जब उनके पास बेशुमार दौलत थी। 1940-50 के दशक में भगवान दादा का जलवा बॉलीवुड के साथ स्क्रीन पर भी देखने को मिला। कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले वे एक मिल में मजदूर थे। लेकिन वक्त के साथ उनकी किस्मत पलटी और वे सुपरस्टार बन गए।

साइलेंट मूवीज से ब्रेक मिला भगवान दादा को ब्रेक

आपको बता दें कि भगवान दादा के पिता मुंबई की एक्सटाइल मिल में काम करते थे और वे खुद भी मजदूर थे। हालांकि, बचपन से ही उनका सपना हीरो बनने का था। आखिरकार उनकी किस्मत चमकी और उन्हें साइलेंट मूवीज से ब्रेक मिला। भगवान दादा अपने डांस मूव्स की वजह से स्टार बने। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन भी उनके डांस स्टेप्स कॉपी करते हैं। फिल्मों में काम करते-करते उन्होंने फिल्में बनाना शुरू की। 1938 में उनकी पहली फिल्म बहादुर किसान आई, जिसके वे को-डायरेक्टर थे।

ये भी पढ़ें… 50+ मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया टोन फीगर, यहां टिकीं सबकी निगाहें

भगवान दादा ने बनाई कम बजट की फिल्में

40 के दशक में भगवान दादा ने कम बजट की सफल और एक्शन फिल्मों बनाई और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। 1951 जब राज कपूर ने उन्हें एक सामाजिक फिल्म बनाने की सलाह दी तो भगवान दादा ने अलबेला नाम से फिल्म बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट साबित हुई। शोला जो भड़के... गाने पर उनका डांस हर तरफ छा गया। उन्होंने झमेला (1953) और भागम भाग (1956) जैसी सुपरहिट फिल्में दी।

25 कमरों वाला बंगला था भगवान दादा का

बताया जाता है भगवान दादा का मुंबई में सी- फेसिंग बंगला था, जिसमें 25 कमरे थे। इतना ही नहीं उनके पास 7 लग्जरी कारें थी और हर दिन वे अलग कार में शूटिंग करने जाते थे। 60 के दशक में भगवान ने फिल्म हंसते रहना बनाई। इस फिल्म में उन्होंने अपने सारे पैसे लगा दिए थे और फिल्म पूरी नहीं बन पाई। इसी फिल्म की वजह से भगवान दादा कंगाल हो गए और अपने बंगला बेचकर चॉल में रहने लगे। कहा जाता है जो दोस्त उनके पैसों पर ऐश करते थे वो तक गरीबी में उनका हाल पूछने नहीं आए। 2002 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें…

ये 8 हिंदू हीरोइन बनीं मुस्लिम घराने की बहू, 4 का हो चुका तलाक

ममता कुलकर्णी ने फटकारा था सलमान-SRK को, जानें क्या हुआ 30 साल पहले