सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार गोविंदा के अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने की अफवाह कई दिनों से उड़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अभिनेता के वकील के मुताबिक, कपल ने अब तक अपने मतभेद सुलझा लिए हैं। अटकलों के बीच, सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वो आत्मविश्वास से कहती हैं कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता।
सुनीता का खुलासा
हाल ही में जब गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें आईं तो हर कोई सन्न रह गया। फैंस को तगड़ा झटका लगा, लेकिन गोविंदा के वकील ने बताया कि सुनीता ने 6 महीने पहले एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा था, पर अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। इसी बीच सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियां बटोरने लगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो और बच्चे पति गोविंदा से अलग दूसरे घर में रहते हैं। अब एक और वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें सुनीता ने कहा कि उन्हें कोई भी गोविंदा से अलग नहीं कर सकता। साथ ही यह भी बताया कि वह क्यों गोविंदा से अलग रहती हैं।
बहुत मजा आया...आश्रम की पम्मी ने 'निराला बाबा' संग की नाइट पार्टी, देखें 8 PHOTO
सुनीता ने वीडियो में कहा, 'अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, तो किसी के माई के लाल में दम नहीं है।
1987 में हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी
आपको बता दें, लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद गोविंदा ने मार्च 1987 में सुनीता से शादी की। इस शादी से कपल के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम टीना और यशवर्धन है। सुनीता अक्सर सोशल मीडिया पर गोविंदा और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करती हैं।
और पढ़ें..
कब पापा बनेंगे केएल राहुल? सुनील शेट्टी ने बताया कब होगी बेटी अथिया की डिलीवरी