सार

ऋषि कपूर ने सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी? 'त्रिशूल' फिल्म को ठुकराने पर हुआ था विवाद। ऋषि की किताब 'खुल्लम-खुल्ला' में है पूरा किस्सा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन तब भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक समय था, जब लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार ऋषि ने सलमान खान के पिता और पॉपुलर स्क्रीन राइट सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे सभी लोग शॉक रह गए थे। इस किस्से का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम-खुल्ला' में किया था।

इस वजह से ऋषि कपूर को सलीम ने दी थी धमकी

दरअसल हुआ यह था कि सलीम-जावेद ने अपनी फिल्म 'त्रिशूल' का ऑफर ऋषि कपूर को दिया था, लेकिन इस फिल्म को ऋषि ने रिजेक्ट कर दिया था। ऐसे में यह बात सलीम खान को अच्छी नहीं लगीं, क्योंकि उस समय ऋषि पहले ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने सलीम की फिल्म के लिए मना किया था। इस वजह से सलीम ने ऋषि को करियर बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली थी। 

सलीम ने ऋषि से कहा था, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी फिल्म को ठुकराने की।' इसके जवाब में ऋषि कपूर ने कहा था, 'मुझे रोल कुछ खास पसंद नहीं आया।' फिर सलीम ने कहा था, 'क्या तुम्हें पता कि आज तक किसी ने हमें ना नहीं कहा है। हम तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकते हैं। हमने राजेश खन्ना को जंजीर ऑफर की थी और उन्होंने उस फिल्म को ठुकरा दिया। ऐसे में हमने अमिताभ बच्चन नाम का उनका एक ऑप्शन तैयार किया, जिसने राजेश खन्ना को नष्ट कर दिया हम तुम्हारे साथ भी वैसा ही करेंगे।'

ऋषि कपूर ने 1970 में किया था डेब्यू

ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (1970) से डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। इसके बाद बतौर एक्टर उन्होंने फिल्म 'बॉबी'(1973) से डेब्यू किया, जिसमें डिंपल कपाड़िया भी थीं। अपने 50 साल के फिल्मी करियर में लगभग 121 फिल्मों में काम किया।

और पढ़ें..

शाहरुख खान ने शादी में पत्नी से की थी ऐसी डिमांड, सुनकर हर कोई था हैरान