सार

सलमान खान ने 'सुल्तान' फिल्म के दौरान लंगोट पहनने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें शर्म के मारे रोना आ गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से वो परेशान होकर रो दिए थे। ऐसे में आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा..

वो Pop Star जिसे ईरान दे रहा मौत की सजा, हैरान कर देने वाले लगाए आरोप

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हुआ यह था कि फिल्म 'सुल्तान' में सलमान ने एक पहलवान का किरदार निभाया था। ऐसे में उन्हें पहलवान के रूप में नजर आने के लिए लंगोट पहननी थी। फिर जब उन्होंने लंगोट पहनी तो वो शर्म के मारे अपनी वैनिटी वैन से भी बाहर नहीं आ रहे थे, लेकिन आगे जाकर जैसे तैसे वो अपना शरीर ढककर बाहर आए और फिर क्रू के कहने पर उन्होंने कपड़ा हटाया तो हर कोई जोर जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद शर्म की वजह से वो फिर से जाकर वैनिटी में छिप गए और रोने लगे।

कंगना रनौत क्यों नहीं करतीं खान सुपरस्टार्स संग काम? बताई चौंकाने वाली वजह!

सलमान ने कही थी यह बात

इस बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा था, ‘सुल्तान में, जो सबसे मुश्किल काम था, वो लंगोट पहनना था। मैंने महसूस किया कि स्विमसूट पहनने में एक्ट्रेसेस को किस परेशानी से गुजरना पड़ता होगा। मुझे उस समय वैसी ही परेशानी से गुजरना पड़ा था। उस समय मेरी वैनिटी के बाहर 5 हजार लोग खड़े थे। ऐसे में मुझे बहुत शर्म आ रही थी। मैं ये करते हुए रो ही पड़ा था। यह करना बहुत मुश्किल भरा था।’ सलमान खान के इस खुलासे को सुन सभी लोग हैरान हो गए थे। 

आपको बता दें फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ-साथ अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद भी किया था। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। 

और पढ़ें..

वो फिल्म, जिसके सेट पर कैटरीना कैफ ने को-स्टार को मारे थे 20 थप्पड़