सार

कीर्ति कुल्हारी ने हाल ही में खुलासा किया कि बाल छोटे कराने पर उन्हें लेस्बियन समझा गया। इस घटना ने उन्हें लोगों की सोच पर हैरान कर दिया, वहीं एक लड़की उनके बालों से इंस्पायर भी हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'हिसाब बराबर' के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार अपने बाल छोटे करा लिए थे। ऐसे में लोग उन्हें लेस्बियन समझने लगे थे।

7kg का डंबल उठाने में फरदीन खान ने लगाया जोर, VIDEO देख लोग बोले- बस करो

कीर्ति का खुलासा

कीर्ति ने कहा, 'जिस दिन मैंने 'हिसाब बराबर' की शूटिंग पूरी की, मैं घर गई और अपने बाल काट लिए। जब मैंने ऐसा किया, तो मुझे लोगों के मैसेज आने लगे थे कि क्या मैं लैस्बियन हूं? वो कह रहे थे कि तुम जल्द ही इस बारे में घोषणा करेगी- सिर्फ अपने बालों के कारण। तो, अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मैं लेसबियन नहीं हूं, लेकिन जैसे ही मैं इसे काटवा लेती हूं, आप मान लेते हैं कि मैं लैसबियन हूं। क्योंकि किसी का लैस्बियन होना इस पर निर्भर करता है कि उसने कैसी हेयरस्टाइल रखी है। जिस तरह से लोग आपके काम को अपने चश्मे से देखते हैं, उससे मुझे बहुत आश्चर्य हुआ।

इसके बाद मेरे पास एक टीनएज लड़की के पिता का मैसेज आया कि मेरी बेटी आपके छोटे बाल देखकर काफी इंस्पायर हो गई और उसने मुझसे कहा कि वो भी ऐसा करना चाहती है। यह चीज पढ़ने के बाद मैं काफी खुश हो गई कि एक छोटी बच्ची मुझे समझ गई।'

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्में शुरू, देखें INSIDE PHOTOS

कीर्ति ने 2010 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कीर्ति कुल्हारी ने साल 2010 में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'शैतान' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद वो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम करके असली पहचान मिली। इसके साथ ही उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है। हाल ही में उनकी फिल्म हिसाब बराबर रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ आर माधवन और नील नितिन मुकेश भी लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

जब पैदा हुए थे अभिषेक बच्चन, देखें 49 साल पहले की Unseen Photo