सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में शादी की थी। इतने सालों में अजय-काजोल की जिंदगी में खूब उतार-चढ़ाव आए। यहां तक कि एक बार ऐसा हुआ था कि काजोल ने अजय से अलग रहने तक का फैसला कर लिया था। उनके इस फैसले से सभी लोग हैरान रह गए थे।
क्या है पूरा मामला?
यह बात फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की शूटिंग के समय की है। उस समय अजय देवगन, कंगना रनौत के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस समय कहा जाने लगा था कि शूटिंग के दौरान अजय और कंगना एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं। वहीं जब इस बारे में काजोल को पता चला कि तो उन्होंने बच्चों के साथ घर को छोड़ने की धमकी दे डाली थी। यहां तक कि उन्होंने अजय को कंगना के साथ काम करने के लिए भी मना कर दिया था। ऐसे में अजय ने कंगना से दूरी बना ली थी।
कंगना रनौत ने अजय देवन को दी थी धमकी
वहीं कहा जाता है कि उस समय कंगना इंडस्ट्री में नई थीं। इस वजह से अजय देवगन ने कंगना रनौत रनौत को कास्ट करने के लिए मेकर्स पर खूब दबाव बनाया था और फिर उन्हें 'रास्कल' और 'तेज' जैसी फिल्में मिली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रात जब शूटिंग के बाद अजय अपने होटल के कमरे में गए, तो वहां पर कंगना भी पहुंच गईं और नशे में धमकी देने लगीं कि अगर अजय ने उनसे बात नहीं की, तो वो हाथ की नस काट लेंगी।
आपको बता दें अजय और काजोल की शादी को तकरीबन 25 साल हो गए हैं। दोनों ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे हैं, बेटी न्यासा और बेटा युग।
और पढ़ें..