सार

डाकू महाराज फिल्म के इवेंट में एक्टर बालकृष्ण द्वारा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को नज़रअंदाज़ करने का वीडियो वायरल हो रहा है. 

हैदराबाद: टॉलीवुड एक्टर बालय्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज देखकर फैंस खुश हैं। इस फिल्म का 'दबिड़ी दिबिड़ी' गाना खूब ट्रोल हुआ था. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उर्वशी रौतेला को स्टेज पर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. कमाल आर खान (KRK) ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि उर्वशी रौतेला के लिए यह बहुत बड़ा अपमान है. हीरो को उर्वशी को ऐसे इग्नोर नहीं करना चाहिए था. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स ने कमेंट किया है कि यह पहली बार होगा जब किसी एक्ट्रेस को अपनी ही फिल्म के इवेंट में एक्टर ने नज़रअंदाज़ किया हो. 

दबिड़ी दिबिड़ी गाने से भी हुई शर्मिंदगी
फिल्म की सक्सेस पार्टी में उर्वशी ने बालकृष्ण के साथ 'दबिड़ी दिबिड़ी' हुक स्टेप करने की कोशिश की थी. इस दौरान उर्वशी सबके सामने शर्मिंदा हो गईं. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुआ था लेकिन इसके व्यूज ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. 'दबिड़ी दिबिड़ी' गाने को बालय्या के फैंस ने खूब पसंद किया. इस गाने के बाद उर्वशी रौतेला की टॉलीवुड में डिमांड बढ़ गई है. खबर है कि उर्वशी को फिल्मों में स्पेशल रोल के लिए कई ऑफर मिल रहे हैं. 

OTT पर डाकू महाराज
डाकू महाराज फिल्म थिएटर में सुपरहिट रही. अब यह फिल्म Netflix पर OTT रिलीज हो रही है. खबरों के मुताबिक, यह 9 फरवरी से Netflix पर स्ट्रीमिंग होगी. लेकिन फिल्म की टीम ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. थिएटर में फिल्म देखने से चूके फैंस अब OTT पर ‘डाकू महाराज’ देखने का इंतजार कर रहे हैं.

स्टेज पर एक्ट्रेस को धक्का दिया था बालय्या ने
इससे पहले स्टेज पर एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना को एक्ट्रेस अंजलि ने मजाक में लिया था लेकिन नेटिज़न्स ने नंदामुरी बालकृष्ण के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई थी. एक यूजर ने लिखा था कि आपने जिसे धक्का दिया वो कोई जूनियर आर्टिस्ट नहीं, वो एक्ट्रेस अंजलि हैं, फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक्सपीरियंस रखने वाली कलाकार हैं.