सार

Best Vaisakhi Songs: बैसाखी का त्यौहार और फिल्मी गाने! पंजाब, हरियाणा, यूपी में धूम। बैसाखी पर बने कुछ खास गाने यहाँ सुने!

Vaisakhi Special Songs: दुनियाभर में बैसाखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन से बैसाख माह की शुरुआत होती है। यूं तो यह त्यौहार सबसे ज्यादा पंजाब में सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी इसकी धूम देखी जा सकती है। सिख और हिंदुओं के लिए यह त्यौहार विशेष महत्व रखता है। खासकर जब खेतों में लगी फसल पक जाती है और कटकर खलिहानों में पहुंचती है, तब यह त्यौहार मनाया जाता है। वैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री खासकर म्यूजिक वर्ल्ड में बैसाखी एक ऐसा सब्जेक्ट रहा है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए कई गाने बनाए जा चुके हैं। नज़र डालिए बैसाखी पर बने 5 चुनिंदा गानों पर...

1.ओ जट्टा आई बैसाखी (O Jatta Aayi Baisakhi)

यह गाना फिल्म 'ईमान धरम' में फिल्माया गया था, जिसे मोहम्मद रफी और मुकेश ने आवाज़ दी थी। गाने में संजीव कुमार और उत्पल दत्त जैसे कलाकारों को देखा जा सकता है।

2.ओ आई बैसाखी (O Aayee Baisakhi)

मोहम्मद अजीज़ , अलका याज्ञनिक, सुरेश वाडकर और उत्तरा केतकर ने इस गाने को आवाज़ दी थी, जो फिल्म 'अग्नि' में मिथुन चक्रवर्ती और अमृता सिंह पर फिल्माया गया था।

YouTube video player

3. पीपा (Peepa)

यह पंजाबी गीत है, जो बैसाखी को केंद्र में रखकर बनाया गया है। पंजाबी फिल्म 'सज्जन सिंह रंगरूट' में यह गाना फिल्माया गया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ, सुनंदा शर्मा, योगराज सिंह, जगजीत संधू, धीरज कुमार और जरनैल सिंह जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। बैसाखी स्पेशल इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने आवाज़ दी है।

YouTube video player

4. आई बैसाखी (Aayi Baisakhi)

यूट्यूब पर यह सॉन्ग उपलब्ध है, जिसे आरती मित्तल ने आवाज़ दी है। ललित शर्मा ने यह गाना कंपोज किया है।

YouTube video player

5. सोनिए बैसाखी आ गई (Soniye Vaisakhi Aagai)

यूट्यूब पर मौजूद यह गाना सिंगर सुरिंदर काला ने गाया है और वे इस गाने में बतौर परफॉर्मर भी दिखे हैं। यह बैसाखी के पॉपुलर गानों में से एक है।

YouTube video player