Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर 30 अगस्त को रिलीज हुआ है। रोमांटिक ड्रामा और जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रजत अरोड़ा ने डायलॉग्स लिखे हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। 

DID YOU
KNOW
?
बागी 4 की हीरोइन
'बागी 4' हरनाज संधू की पहली बॉलीवुड फिल्म है। वे 2021 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। पंजाबी सिनेमा के बाद अब पहली बार वे हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं।

Baaghi 4 Dialogues: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह टाइगर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी' की चौथी फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। 'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और साजिद नाडियाडवाला और रजत अरोड़ा ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का निर्माण भी साजिद नाडियाडवाला ने ही किया है। 3 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में ताबड़तोड़ एक्शन है, रोमांटिक ड्रामा है और कुछ बढ़िया डायलॉग्स भी हैं।

बागी 4 के ट्रेलर में सुनाई दिए ये डायलॉग्स

1. रोमियो, मजनू, रांझा...सबको फेल कर दिया एक बागी ने।

2.दिमाग हिला हुआ है क्या तेरा?

दिमाग नहीं...दिल।

3.ऐसा लगता था कि लाइफ उससे ही शुरू होती थी और ख़त्म भी उस पर ही।

4.इसने तो एक ही लाश बोला था...यहां तो सभी मुर्दे हैं।

5.या तो लड़की मिलेगी या फिर सच।

6.अजीब किस्सा देखा ख़ुदकुशी का...दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहबत कर ली।

7.शैतान की लव स्टोरी में गॉड का क्या काम? बोल मुझे...

8.सच पता किए बिना मैं नहीं रुकने वाला...चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान देनी पड़े या किसी की जान लेनी पड़े।

9. मैंने पहले भी बोला था कि ये जो तुम्हारा टॉर्चर है...वो मेरा वॉर्मअप है।

10.हर आशिक...एक विलेन है।

इसे भी पढ़ें : 'गजनी' और 'एनिमल' का परफेक्ट कॉम्बो है ‘बागी 4’!

किसने लिखे हैं 'बागी 4' के डायलॉग्स?

'बागी 4' के डायलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं। वे इसके एडिशनल स्क्रीनप्ले के राइटर भी हैं। रजत अरोड़ा वही राइटर हैं, जिन्होंने 2002 से 2007 के बीच टीवी के पॉपुलर शो 'CID' का स्क्रीनप्ले लिखा था। वे 2005 से लगातार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'ब्लफमास्टर', 'टैक्सी नं. 9211', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई', ''द डर्टी पिक्चर', 'किक'. 'गब्बर इज बैक' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्मों के डायलॉग्स भी लिखे हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी रजत अरोड़ा द्वारा लिखा गया है।

'बागी 4' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज़ संधू, श्रेयस तलपड़े, उपेन्द्र लिमये और सौरभ सचदेवा की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 5 सितम्बर 2025 को रिलीज होगी।