दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसी बीच डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की मूवी का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। फिल्म ने अच्छी कमाई की।
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की फिल्म थामा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। मूवी को कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का बिजनेस किया है। ये आंकड़ा रात 10 बजे तक का है। इसमें इजाफा भी हो सकता है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं।
फिल्म थामा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा की रिलीज का काफी समय इंतजार किया जा रहा था। ये मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसके पहले आई सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 18-20 करोड़ की कमाई कर सकती है। ये अनुमान काफी हद तक सही निकला है। फिल्म ने पहले दिन रात 10 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का बिजनेस किया। बताया जा रहा है इस आंकड़े में अभी और बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। वैसे अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से थामा 2025 बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी हैं। टॉप पर अभी भी विक्की कौशल की फिल्म छावा है, जिसने पहले दिन 31 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे नंबर पर वॉर 2 है, जिसने पहले दिन 29 करोड़ कमाए थे। तीसरे नंबर पर सिंकदर है, जिसने 26 करोड़ का बिजनेस किया था। चौथे पर 24 करोड़ की ओपनिंग के साथ हाउसफुुल 5 और पांचवें पर सैयारा है, जिसने 21.50 करोड़ का कारोबार किया था। थामा की ऑक्योपेंसी की बात कर तो सुबह के शो की ऑक्योपेंसी 15.76 फीससी रही। दोपहर में 39.81 परसेंट रही। वहीं, शाम को सबसे ज्यादा ऑक्योपेंसी 42.91 फीसदी रही। नाइट शो की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें... Thamma Twitter Review: आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म पर आए 7 फाड़ू कमेंट्स
फिल्म थामा के बारे में
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की फिल्म थामा को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इससे पहले स्त्री (2018), भेड़िया (2022), मुंज्या और स्त्री 2 (दोनों 2024) रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे शख्स के रोल में हैं जो अचानक पिशाच बन जाता है। उसे रश्मिका मंदाना से प्यार हो जाता है, लेकिन उनके प्यार में कई रूकावटें आनी शुरू हो जाती है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन बने हैं। दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा निर्मित इस फिल्म को एक खूनी प्रेम कहानी भी कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें... Thamma में दिखीं 'सैयारा' की एक्ट्रेस अनीत पड्डा? आखिर क्या है वायरल तस्वीर का सच