सार
संडे, वांटेड, शादी नंबर 1 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं और सलमान खान के साथ ऑन-स्क्रीन जादू बिखेरने वाली आयशा टाकिया ने 2009 में अचानक फिल्मों से दूरी बना ली थी। तब उनकी उम्र महज 23 साल थी। इसके पीछे की वजह थी उनकी शादी। बॉलीवुड की ऐसी हसीनाओं की शादी हमेशा चर्चा का विषय होती है। लेकिन आयशा ने इस्लाम धर्म अपनाकर गुपचुप तरीके से शादी कर ली। तीन साल की डेटिंग के बाद उन्होंने शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब उन्होंने अपनी पुरानी प्रेम कहानी को फिर से याद किया है।
आयशा को अपनी पहली फिल्म टार्जन से ही काफी शोहरत मिली थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उन्हें कई ऑफर मिलने लगे। लेकिन तभी समाजवादी पार्टी के एक विधायक के बेटे और बिजनेसमैन फरहान आजमी के साथ उन्हें प्यार हो गया। शादी के लिए उन्हें धर्म परिवर्तन करना पड़ा। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन्होंने शादी कर ली और अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।
फरहान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी के बेटे हैं। शादी के बाद आयशा ने अपना नाम आयशा टाकिया आजमी रख लिया। आयशा ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और 90 के दशक में उन्होंने फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनरी उड़ उड़ जाए' में काम किया था। शाहिद कपूर के साथ एक विज्ञापन से उन्हें पहचान मिली। उनका तीन साल तक मनीषा कोइराला के भाई सिद्धार्थ कोइराला के साथ रिश्ता रहा था।
अब आयशा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अपनी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात न करते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में आगे क्या होगा, यह न जानने में ही मजा है। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे फरहान मिले और मैंने उनसे शादी की।' मुझे पेंटिंग और किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। काम की वजह से मैं अपने शौक पूरे नहीं कर पा रही थी, लेकिन अब मैं अपने शौक के लिए समय निकालने की कोशिश कर रही हूं। मैं अपने बेटे मिखाइल आजमी की देखभाल कर रही हूं।
हाल ही में आयशा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था। उस तस्वीर में वह काफी बदल गई थीं और अजीब लग रही थीं। कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इससे परेशान होकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया। उनके पुराने फैंस कमेंट में पूछ रहे हैं कि अब उनकी जिंदगी कैसी है।