सार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से टूरिस्ट फिलहाल यहां जाने से बच रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड स्टार अतुल कुलकर्णी बेख़ौफ़ होकर ना केवल कश्मीर पहुंचे, बल्कि उन्होंने पहलगाम में उसी जगह जाकर पोज भी दिए, जहां आतंकियों ने निहत्थे और बेगुनाह टूरिस्ट्स का नरसंहार किया था। 59 साल के अतुल ने सोशल मीडिया पर अपनी कश्मीर यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं और लोगों से कश्मीर जाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। दिलचस्प बात यह है कि जिस फ्लाइट से अतुल कुलकर्णी कश्मीर गए हैं, वह पूरी तरह खाली थी।
अतुल कुलकर्णी खाली फ्लाइट में बैठ पहुंचे कश्मीर
अतुल ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके अंदर देखा जा सकता है कि इसमें सिर्फ एक महिला बैठी दिखाई दे रही है। इसके अलावा सभी सीटें खाली हैं। अतुल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए X पर लिखा है, “मुंबई से श्रीनगर, कश्मीर। क्रू ने कहा कि ये (सीटें) पूरी तरह भरी हुई थीं। हमें इन्हें फिर से भरने की जरूरत है। चलिए जी कश्मीर चलें। हमको यहां आना है, आतंक को हराना है।”
अतुल कुलकर्णी ने इसके बाद नदी के किनारे खड़े होकर पोज देने वाली तवीर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, "चलिए जी, कश्मीर चलें। सिंधु, झेलम कनारे चलें। कश्मीरियत की बात सुनें, कश्मीरियों की बात बनें। चलिए जी कश्मीर चलें।"
अतुल कुलकर्णी ने पहलगाम में उस जगह जाकर भी पोज दिए, जहां आतंकी हमला हुआ था। वे वहां बैंच पर बैठे देखा जा सकते हैं।
एक अन्य तस्वीर में अतुल पहलगाम की वादियों का नजारा ले रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "हिन्दोस्तां की ये जागीर है, के डर से हिम्मत भारी है। हिन्दोस्तां की ये जागीर है, के नफरत प्यार से हारी है। चलिए जी कश्मीर चलें, सिंधु , झेलम के किनारे चलें। मैं आया हूं, आप भी आएं।"
कौन हैं अतुल कुलकर्णी?
अतुल कुलकर्णी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, इंग्लिश, ओड़िया और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। 'हे राम' और 'चांदनी बार' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने वाले अतुल कुलकर्णी ने बॉलीवुड में 'सत्ता', 'दम', 'खाकी', 'पेज 3', 'रंग दे बसंती', 'कॉर्पोरेट', 'दिल्ली 6', 'चालीस चौरासी', ''द अटैक ऑफ़ 26/11', 'डर्टी पॉलिटिक्स', 'अकीरा', 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' और 'अ थर्स डे' जैसी फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग की अमिट छाप छोड़ी है।
क्या हुआ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया और 26 पर्यटकों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, फिर उन्हें कलमा पढ़ने को कहा। जो कलमा नहीं पढ़ पाए, उन्हें उनकी पत्नी, बेटी और अन्य परिजनों के सामने गोली मार दी। इस आतंकी हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हमले के बाद से भारत सरकार की कड़ी कार्रवाई जारी है। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक़, कश्मीर में 14 आतंकवादियों के घर नेस्तनाबूद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों के घर सरकार ने गिराए हैं, उनमें कुछ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), तो जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और कुछ हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तोड़ने, भारत आए पाकिस्तानियों को वापस भेजने और अटारी बॉर्डर पर होने वाली गतिविधि को बंद करने जैसे सख्त कदम भी उठाए हैं।