- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 57 की उम्र में शादी, आशीष विद्यार्थी का रुपाली बरुआ से ऐसे शुरु हुआ अफेयर
57 की उम्र में शादी, आशीष विद्यार्थी का रुपाली बरुआ से ऐसे शुरु हुआ अफेयर
आशीष विद्यार्थी ने 60वें जन्मदिन पर दूसरी शादी की। असम की रूपाली बरुआ से उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ, जानिए दिलचस्प कहानी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

Ashish Vidyarthi, Rupali Barua Love Story: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के धुरंधर एक्टर आशीष विद्यार्थी 19 जून को 60 वा बर्थ डे सेलीब्रेट कर कर रहे हैं। यहां हम उनकी दूसरी रुपाली बरुआ के साथ अफेयर फिर शादी के बारे में आपको बता रहे हैं।
आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम निवासी फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की थी।
टीवी 9 की रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक फैशन शूट के दौरान मिले, फिर अक्सर मिलने लगे। दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया।
आशीष ने रूपाली से अपने अफेयर के बारे में जाकारी देते हुए बताया था कि मुलाकात दर मुलाकात के बाद उन्होंने इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए बात की। दोनों में रजामंदी हो गई तो शादी की डेट भी फिक्स हो गई।
आशीष विद्यार्थी जहां बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर हैं। वहीं रुपाली बरुआ को फैशन इंडस्ट्री में महारत है। उनका कोलकता में फैशन स्टोर है।