सार
Uttarakhand ex-CM daughter Aarushi Nishank cheated. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरुषि का दावा है कि प्रोड्यूसर मानसी बागला और वरुण बागला ने उनके साथ 4 करोड़ की ठगी की है। उनकी मानें तो यह ठगी उन्हें हीरोइन बनाने के नाम पर की गई है। देहरादून के कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुई इस FIR में आरुषि ने दावा किया है कि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के प्रोड्यूसर्स ने उनसे वादा किया था कि वे उन्हें अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म में बतौर हीरोइन कास्ट करेंगे।
आरुषि निशंक के साथ धोखाधड़ी!
FIR के मुताबिक़, जब आरुषि मानसी बागला और वरुण बागला से मिलीं तो उन्होंने उनसे फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में 5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने की सलाह दी और कहा कि फिल्म के प्रॉफिट से हिस्सा देने के साथ-साथ वे उन्हें फिल्म में अहम् रोल भी देंगे। 9 अक्टूबर 2024 आरुषि की कंपनी हिमश्री फिल्म्स और मानसी बागला और वरुण बागला की कंपनी मिनी फिल्म्स के बीच MOU साइन किया गया। इसके बाद 10 अक्टूबर को आरुषि ने मानसी और वरुण को 2 करोड़ रुपए दिए। 27 अक्टूबर को उन्होंने 27 लाख रुपए दिए, 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपए का भुगतान किया गया और 1 नवम्बर को 1 करोड़ रुपए दिए गए।
यह भी पढ़ें : कौन है पूर्व सीएम की यह बेटी, जो हीरोइन बनाने के नाम पर लुट गई!
आरुषि निशंक को कितना प्रॉफिट मिलना था?
आरुषि ने दावा किया कि उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि 'आंखों की गुस्ताखियां' से 20 फीसदी प्रॉफिट उन्हें दिया जाएगा। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें रिटर्न में 15 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके साथ उनसे वादा किया गया था कि उन्हें फिल्म में कास्ट किया जाएगा और अगर वे स्क्रिप्ट से असंतुष्ट होती हैं तो उन्हें सालाना 15 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। 5 फ़रवरी को आरुषि को पता चला कि 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें किसी और एक्ट्रेस (शनाया कपूर के अलावा) को ले लिया गया है। आरुषि ने दावा किया कि दिसंबर में जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 'आंखों की गुस्ताखियां' मुलाक़ात की थी, तब वे भी उनके साथ थीं। लेकिन प्रोड्यूसर्स ने अपनी कंपनी के आधिकारिक पेज से एक एडिटेड फोटो शेयर की, जिसमें वे मौजूद नहीं थीं। आरुषि ने प्रोड्यूसर्स पर उन्हें बदनाम करने और जबरन वसूली के लिए उन्हें डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए हैं। साथ ही मानसी और वरुण को गढ़वाली बैकग्राउंड पर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप भी लगाया है।
प्रोड्यूसर्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मानसी बागला और वरुण बागला के खिलाफ IPC के सेक्शन 308 (5) (किसी को जान से मारने की धमकी देकर जबरन वसूली),318 (4) (धोखाधड़ी और जालसाजी), 336 (3) (धोखे के इरादे से जालसाजी), 338 (कीमती दस्तावेजों की जालसाजी), 340 (2) (जाली कागजातों से खुद को असली बताना), 351 (3) (किसी को मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देना)352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Breakup हो जाए तो क्या करें? कई बार इश्क लड़ा चुके सलमान खान ने दी बड़ी सलाह