वो हीरोइन, जो लीड रोल नहीं साइड और निगेटिव किरदार निभा हुई मशहूर
Aruna Irani Birthday: अरुण ईरानी 79 साल की हो गई हैं। अरुणा ने 9 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कुछ फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किए, लेकिन वे मशहूर निगेटिव रोल कर हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गुजने जमाने की अदाकारा अरुणा ईरानी 79 साल की हो गई हैं। अरुणा जब 9 साल की तभी से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई फिल्मों बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया।
अरुणा ईरानी ने 1961 में आई फिल्म गंगा जमुना अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उस वक्त वो सिर्फ 9 साल की थीं। उनके दो भाई इंद्र कुमार और आदि ईरानी है, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं।
अरुणा ईरानी को धीरे-धीरे फिल्मों में बहन और पत्नी के रोल मिलने लगे। हालांकि, वे हमेशा ही लीड एक्ट्रेस बनना चाहती थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में लीड रोल भी किए, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली।
धीरे-धीरे अरुणा ईरानी को लीड रोल की जगह साइड और निगेटिव रोल मिलने लगे। उन्होंने भी इन रोल्स को पूरी शिद्दत के साथ निभाया। आगे चलकर उन्हें इन्हीं किरदारों की वजह से पहचान मिली।
अरुणा ईरानी ने कई फिल्मों में डांस नंबर भी किए, जिनकी वजह से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। थोड़ा रेशम लगता है.., चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी.., दिलबर दिल से प्यारे.., मैं शायर तो नहीं..ये वो हिट गाने हैं, जो अरुणा के डांस के लिए पॉपुलर माने जाते हैं।
अरुणा ईरानी को निगेटिव रोल भी मिलने लगे। वे अपने इन्हीं किरदारों के लिए फेमस हुई। उन्होंने घर घर की कहानी, छोटे सरकार, बेटा जैसी फिल्मों निगेटिव रोल प्ले। आपको बता दें कि उन्हें फिल्म पेट प्यार और पाप और बेटा के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
अरुणा ईरानी ने बॉबी, बॉम्बे टू गोवा, दूध का कर्ज, राजा बाबू, बेटा, जिगर, रॉकी, घर घर की कहानी, दिल तो पागल है, हमजोली, रोटी कपड़ा और मकान, औलाद, चालबाज सहित 500 फिल्मों में काम किया है।
अरुणा ईरानी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने 2024 में आई संजय दत्त-रवीना टंडन की फिल्म घुड़चढ़ी में काम किया। उनकी अपकमिंग मूवी केसरी वीर है, जो 16 मई को रिलीज हो रही है।