अमाल मलिक के परिवार से नाता तोड़ने के ऐलान के बाद, अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में अपने भाई संग रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके बीच सब ठीक है और जल्द ही दोनों एक नए प्रोजेक्ट पर साथ काम करते नजर आएंगे।
पॉपुलर सिंगर अमाल मलिक ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि वो अपने परिवार से सारे नाते तोड़ रहे हैं। वहीं अब हाल रही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके भाई अरमान मलिक ने इस बारे में बात की और बताया कि उनके अमाल के साथ अब कैसे रिश्ते हैं।
अरमान मलिक का रिएक्शन
अरमान कहते हैं, ‘हमारा बॉन्ड हमेशा एक जैसा है और रहेगा। मैं अपने भाई के साथ अपने रिश्ते को जानता हूं और हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैं उस तरह का व्यक्ति हूं, जिसे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग या सोशल मीडिया यूजर्स क्या सोचते हैं। मुझे केवल इस बात की परवाह है कि मेरा भाई और मैं क्या सोचते हैं, और हम बहुत सुलझे हुए हैं। हमारे बीच कभी कुछ नहीं बदल सकता। अमाल ने अपने सोशल मीडिया पर यह भी बताया था किया कि हमारे बीच कोई समस्या नहीं है।’
दरअसल, अरमान, जिन्होंने हाल ही में लंदन (यूके) के ओ2 एरिना में परफॉर्म किया था, अपने भाई के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए अरमान कहते हैं, 'मैंने एक सिंगल गाया है, जिसे अमाल ने कंपोज किया है। इसे संभावित रूप से बीबी नाम दिया गया है। यह एक हिंदी-पंजाबी गाना है, जिसे हम एक या दो महीने में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।'
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कुछ महीनों पहले अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं अब ऐसी जगह पहुंच गया हूं, जहां मेरी शांति छीन चुकी है। इस वजह से मैं डिप्रेस हो गया हूं। इसके लिए मैं खुद को और अपने करीबी लोगों को दोष देता हूं। मैं भारी दिल से घोषणा करता हूं कि अपने करीबी लोगों से रिश्ते खत्म कर रहा हूं।' हालांकि, इसके कुछ देर बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।