सार

अर्जुन, रकुल और भूमि की 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में रिलीज। फिल्म की कहानी अंकुर, प्रबलीन और अंतरा के इर्द-गिर्द घूमती है। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर, जानिए पूरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह काफी एंटरटेनिंग है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं फिल्म का रिव्यू..

क्या है फिल्म की कहानी ?

'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी अंकुर चड्ढा यानी अर्जुन कपूर की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल फिल्म में अंकुर रियल स्टेट का बिजनेस करते हैं। वहीं उनकी शादी उनकी गर्लफ्रेंड प्रबलीन कौर यानी भूमि पेडनेकर से होती है, जो एक पत्रकार होती है। इस वजह से शादी के बाद दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस कर पाने की वजह से परेशान रहते हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा होता, जिसकी वजह से दोनों अलग हो जाते हैं। ऐसे में अंकुर हार्ट ब्रेक से गुजरने लगता है। इस दौरान उसकी मुलाकात अपनी कॉलेज फ्रेंड अंतरा यानी रकुल प्रीत से होती है। फिर धीरे-धीरे दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। इसके बाद कहानी खूब ड्रामा चलता है। ऐसे में आप नजदीकी सिनेमाघरों में पूरी फिल्म देखें, तब आपको पता चलेगा कि अंकुर दोनों में से किसे चुनता है।

कैसी है स्टारकास्ट की एक्टिंग

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। वहीं भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं फिल्म में शक्ति कपूर, डिनो मोरिया, आदित्य सील और हर्ष गुजराल के भी कॉमिक टाइमिंग के सभी दीवाने हो गए हैं। वहीं लोगों को फिल्म का डायलॉग्स भी काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

और पढ़ें..

Chhaava का BOX OFFICE पर तहलका, बनी 2025 की पहली 200 करोड़ी फिल्म