परेश रावल हेरा फेरी 3 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले भी उन्होंने OMG 2 और बिल्लू बार्बर जैसी फिल्मों को ठुकराया था। जानिए इसके पीछे की वजह।
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इस समय काफी चर्चा में हैं। दरअसल वो अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर हो गए हैं। उनके अचानक बाहर होने के फैसले से सभी हैरान रह गए हैं। यह पहली बार नहीं है, जब परेश ने अक्षय कुमार की फिल्म से यूं किनारा किया हो। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार की एक पॉपुलर फिल्म के सीक्वल को भी ठुकरा दिया था। वो फिल्म थी OMG 2, जो साथ 2023 में रिलीज हुई थी।
परेश रावल ने क्यों छोड़ी थी OMG
परेश रावल ओह माय गॉड के पहले पार्ट का हिस्सा थे, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 149.90 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। पहले पार्ट के सुपरहिट होने के बाद, फिल्म का सीक्वल 11 साल बाद रिलीज किया गया। हालांकि, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल को रिप्लेस किया था। परेश रावल ने OMG 2 से बाहर निकलने के पीछे का कारण बताते हुए कहा था, 'मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था। मैं सिर्फ पहले पार्ट को भुनाने के लिए सीक्वल बनाना पसंद नहीं करता, जैसा कि हमने हेरा फेरी के मामले में किया था।'
परेश रावल ने बिल्लू बार्बर को भी बीच में छोड़ दिया था।
इससे पहले, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि परेश रावल इरफान खान और शाहरुख खान स्टारर साल 2009 की फिल्म बिल्लू बार्बर का हिस्सा थे। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी कर दी थी, लेकिन बाद में शूटिंग के समय फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। आपको बता दें बिल्लू बार्बर का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जो हेरा फेरी 3 का निर्देशन कर रहे हैं। 27 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 47.45 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं 'हेरा फेरी 3' की बात करें तो कहा जा रहा है कि परेश ने इस फिल्म को साइन करके साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, लेकिन फिर वो मेकर्स से और ज्यादा फीस मांगने लगे, जब मेकर्स ने उनकी इस डिमांड को नहीं पूरा किया, तो उन्होंने इसेमें काम करने से इनकार कर दिया।