अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बाइक की सवारी करते हुए नजर आ रही थीं। इस दौरान न तो अनुष्का ने और न ही उनके ड्राइवर ने हेलमेट पहन रखा था। इस वजह से मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ चालान काटा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में ट्रैफिक पुलिस के नियम तोड़ने की वजह से मुश्किलों में फंस गई हैं। दरअसल अनुष्का को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर बाइक की सवारी करते हुए स्पॉट किया गया था। इस दौरान अनुष्का और बाइक चला रहे शख्स दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। इस वजह से मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अनुष्का के राइडर के खिलाफ हेलमेट न पहनने का जुर्माना लगाया है।

अनुष्का के खिलाफ कटा चालान

सीनियर पुलिस ऑफीसर ने अनुष्का और राइडर के खिलाफ फाइन लगाने की बात को कंफर्म करते हुए कहा, 'अनुष्का और उनके राइडर्स पर बिना हेलमेट पहने मुंबई की सड़कों पर बाइक राइड करने के लिए जुर्माना लगा है। दोनों पर जुर्माना तब लगाया गया, जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस चीज को प्वाइंट आउट किया और बताया कि अनुष्का ने हेलमेट न पहनकर सबसे बड़ा और जरूरी नियम तोड़ा है।'

 

Scroll to load tweet…

 

अनुष्का को भरनी होगी मोटी रकम

इसके साथ ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर चालान की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ड्राइवर को धारा 129/194(डी), धारा 5/180 एवं धारा 3(1)181 एमवी एक्ट के तहत चालान जारी किया गया है। साथ ही गाड़ी चलाने वाले पर 10,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मुंबई के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए अनुष्का शर्मा ने अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर सवारी की थी। लेकिन बाइक राइड करते वक्त न तो उनके बॉडीगार्ड और न ही अनुष्का ने हेलमेट लगाया था। जब दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने मुंबई पुलिस को टैग किया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जवाब में कहा कि उन्होंने ट्रैफिक ब्रांच को इसके बारे में सूचित कर दिया है।

और पढ़ें..

रश्मिका मंदाना के बॉडीगार्ड ने सेल्फी लेने आए फैन को मारा धक्का, VIDEO देखकर बरस पड़े लोग