सार
अनु अग्रवाल ने बताया कि कैसे एक मैगजीन शूट के दौरान अमिताभ बच्चन उनसे देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी। बिग बी ने बताया कि अनु के पोस्टर्स की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था!
पॉपुलर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि अनु इस फिल्म के बाद वो रातोंरात स्टार बन गईं। वहीं अब एक इंटरव्यू में अनु ने खुलासा किया कि एक बार जब वो मैगजीन की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनसे माफी मांगी थी।
अनु अग्रवाल का खुलासा
अनु अग्रवाल कहती हैं, 'मुझे याद है कि एक बार मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक मैगजीन के कवर शूट के लिए गई थी। मैं समय पर पहुंच गई थी, लेकिन वो करीब 20 मिनट देर से आए। इसके बाद आते ही उन्होंने सबसे पहले मुझसे माफी मांगी और कहा कि माफ करना, मैं क्या करता! तुम्हारा चेहरा पूरे रास्ते पर लगा हुआ था, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। इसलिए मेरा एक बड़ा पोस्टर हर जगह लगाया गया था, जिस पर टैगलाइन लिखी थी कि यह चेहरा भीड़ को रोक सकता है। वैसे भी लोग मेरे चेहरे से पहले से ही परिचित थे, क्योंकि मैं इससे पहले मॉडलिंग कर चुकी थी।'
अनु अग्रवाल को मेकर्स ने नहीं दी फीस
इसके साथ ही अनु ने खुलासा किया कि फिल्म ‘ आशिकी ’ के मेकर्स ने उन्हें आज तक पूरी फीस नहीं दी है। अनु ने कहा कि उन्होंने सिर्फ 60 प्रतिशत फीस ही दी , 40 प्रतिशत फीस उन्होंने आज तक नहीं दी। आपको बता दें अनु अग्रवाल ने फिल्म आशिकी के अलावा कुछ फिल्मों में ही काम किया है। अनु का साल 1999 में भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उनकी याददाश्त चली गई थी। वहीं उनका शरीर भी पैरालाइज्ड हो गया था। एक्सीडेंट की वजह से अब उनका चेहरा भी काफी बदल गया है। ऐसे में लोगों को उन्हें पहचानने में काफी परेशानी होती है।