Bhool Chuk Maaf के हीरो संग कौन ? Wamiqa Gabbi नहीं, ये एक्ट्रेस!
भूल चूक माफ़ के हीरो राजकुमार राव, वामिका गब्बी संग नहीं बल्कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ लंच डेट पर दिखे। फैंस पूछ रहे हैं, वामिका कहां?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और देश भर में सुरक्षा उपायों में बढ़ोतरी की वजह से, राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ़ को थिएटर की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।
गुरवार 8 मई को फिल्म मेकर ने भूल चूक माफ मूवी को सीधे ओटीटी पर रिलीज़ करने का ऑप्शन चुना है। फिल्म के प्रमोशन में जुटे राजकुमार राव ने इस ऐलान के बाद राहत की सांस ली है, वे गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करते दिखाई दिए।
राजकुमार राव, अपनी फ्रेंड सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू के साथ लंच पर साथ दिखे, इन तीनों को एक रेस्टारेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया।
कुणाल खेमू और राजकुमार राव दोनो ने डार्क मैरून टी शर्ट पहनी हुई थी। भूल चुक माफ हीरो ने ब्लैक पेंट के साथ इसे पेयर किया था। वहीं कुणाल ढीली ढाली स्कॉय ब्लू जींस में दिखाई दिए।
सोहा अली खान पिंक फुल स्लीव टॉप और ब्लू डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
रेस्टारेंट से निकलने के बाद राजकुमार राव ने सोहा को पूरी रिस्पेक्ट देते हुए कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठाया । तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस अब सवाल पूछ रहे हैं, भाई वामिका गब्बी को कहां छोड़ दिया ।