सार

अभिनेत्री अंजना सुखानी ने 'सलाम-ए-इश्क' के अनिल कपूर संग किस सीन पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और उन्हें बिना बताए ये सीन करना पड़ा।

एक्ट्रेस अंजना सुखानी की मानें तो डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में उनके और अनिल कपूर के बीच फिल्माया गया Kiss सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। उनकी मानें तो ना चाहते हुए भी उन्हें वह Kiss सीन करना पड़ा था। अंजना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस विवादित Kiss से जुडा किस्सा शेयर किया। अंजना ने उनसे जबरदस्ती यह Kiss सीन कराने के लिए निखिल आडवाणी की आलोचना की और उन्हें मतलबी और कठोर बताया।

Kiss सीन के वक्त कैसी थी अंजना का हाल

अंजना सुखानी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में Kiss सीन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में तब पता चला, जब वे शूट के लिए सेट पर जा रही थीं। वे कहती हैं, "ऐसा किसी स्टार किड के साथ ना होता। है ना? मुझे लगता कि मैं उस स्थिति में थी कि मैं मना कर पाती। मैं घबराई हुई थी और मेरा दिल भरा हुआ था। मेरे आसपास कोई नहीं था, जिससे मैं इसके बारे में बात कर सकती। मुझे बस इतना कहा गया कि मुझे यह करना पड़ेगा। मैं समझती हूं की अगर स्क्रिप्ट में किसी चीज़ की डिमांड है तो एक्टर होने के नाते आपको इसके लिए ओपन रहना चाहिए। अगर Kiss सीन की जरूरत है तो ठीक है। लेकिन कम से कम मुझे बता तो दो। मानसिक रूप से से मुझे तैयार होने की जरूरत है। आखिर में यह भी इंटीमेसी का एक रूप है। मुझे लगता है कि लंबे समय तक मैंने इस भावना को अपने अंदर समेटे रखा।"

यह भी पढ़ें : वो Kiss सीन, जिसके बाद बैन हो गई थी एक्टर की पाकिस्तान में एंट्री!

अंजना को लगा उनका फायदा उठाया गया

अंजना की मानें तो Kiss सीन शूट करते वक्त उन्हें लगा कि उनका फायदा उठाया गया, क्योंकि वे नई थीं तो उन्होंने सोच लिया कि वे मना नहीं कर पाएंगी। जब अंजना से पूछा गया कि उस वक्त उनका रिएक्शन क्या था तो उन्होंने कहा, “मैं रोना चाहती थी, क्योंकि मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। यहां तक कि अगर मुझे आधा घंटे पहले भी पता चलता तो भी मुझे झटका लगता। मैं नहीं जानती थी कि इसे कैसे डील करना है और मेरे पास इसके बारे में बात करने के लिए भी कोई नहीं था।”

अंजना ने क्यों नहीं की निखिल आडवाणी से बात?

अंजना के मुताबिक़, उन्होंने इस सीन के बारे में निखिल आडवाणी से कभी बात नहीं की। आज भी उनके मन में उस बात को लेकर कड़वाहट है। उनके मुताबिक़, उन्हें उस वक्त लगा कि अगर उन्होंने मना किया होता तो उन्हें फिल्म से निकाला जा सकता था।

यह भी पढ़ें : वह Kiss सीन, जिसने खराब की थी हीरोइन की हालत! जानिए फिल्म में क्यों नहीं दिखा?

2005 से फिल्मों में एक्टिव हैं अंजना सुखानी

अंजना सुखानी ने 2005 में फिल्म 'हम दम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बाद में वे 'सुन ज़रा', 'सलाम-ए-इश्क', 'सन्डे', 'गोलमाल रिटर्न्स', ''जय वीरू', 'तुम मिलो तो सही', 'डिपार्टमेंट' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उन्हें हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' में देखा जा रहा है।