ब्लॉकबस्टर सैयारा" से मशहूर हुईं अनीत पड्डा, मैडॉक फिल्म्स की अगली बड़ी हॉरर कॉमेडी ‘शक्ति शालिनी’ में नज़र आएंगी, जो दिसंबर 2026 में रिलीज़ होगी। आयुष्मान खुराना स्टारर ‘थामा’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में उनका लुक वायरल हो रहा है।
Aneet Padda Horror Debut: ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' से नेशनल क्रश बन चुकीं अनीत पड्डा के हाथ बड़ी फिल्म लगी है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। कथिततौर पर वे मैडॉक फिल्म्स की हॉरर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' में लीड रोल निभा रही हैं। इसे लेकर इंटरनेट पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर वैम्पायर कॉमेडी 'थामा' के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'शक्ति शालिनी' से अनीत पड्डा का लुक रिवील किया गया है। लेकिन क्या वाकई 'थामा' में अनीत पड्डा का कैमियो है?
'थामा' में अनीत पड्डा के कैमियो का सच
दरअसल, इंटरनेट यूजर्स जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, उसे फर्जी उसे फर्जी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अनीत ने ‘शक्ति शालिनी’ साइन की है। लेकिन ‘थामा’ के एंड क्रेडिट से वायरल हो रही इमेज उनकी नहीं है। दरअसल, पिंकविला ने कुछ वक्त पहले अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था कि 'शक्ति शालिनी' 2025 के अंत तक फ्लोर पर आएगी। इस रिपोर्ट में लिखा गया था, "शक्ति शालिनी 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। जहां डायरेक्टर के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है, वहीं कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान मुंज्या फेम आदित्य सरपोतदार को निर्देशक के तौर पर लेने के इच्छुक हैं। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला 15 दिन के अंदर लिया जा सकता है।"
यह भी पढ़ें : Saiyaara की एक्ट्रेस अनीत पड्डा की इमोशनल कहानी, बोलीं- दिमाग भूल जाता है, लेकिन दिल कभी नहीं भूलता
'शक्ति शालिनी' की कास्टिंग की ख़बरें महज अटकलें!
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्मों की कास्टिंग की ख़बरों का खंडन किया था। प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान में कहा था, "हम जाहिरतौर पर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर हो रहे एक्साइटमेंट का सम्मान करते हैं। लेकिन यह भी साफ़ करना चाहते हैं कि 'शक्ति शालिनी' और 'महा मुंज्या' समेत आने वाले चैप्टर्स की कास्टिंग को लेकर जो ख़बरें आ रही हैं, वे पूरी तरह अटकलें हैं। हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि गलत सूचना से बचें और हमारी ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार करें।"
यह भी पढ़ें : Saiyaara गर्ल अनीत पड्डा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, जानिए पढ़ाई-करियर के बारे में सबकुछ
अनीत पड्डा को कैसे मिली ‘शक्ति शालिनी’?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'शक्ति शालिनी' में पहले कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी और यह अनीत पड्डा के खाते में आ गिरी। बात अनीत की करें तो 'सैयारा' से पहले उन्होंने काजोल के साथ 'सलाम वेंकी' में छोटी सी भूमिका निभाई थी। वे एक कोर्टरूम ड्रामा में भी दिखाई दी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'नव्या' और 'शक्ति शालिनी' शामिल हैं।