- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 11 PHOTO: बहन के हल्दी-संगीत में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS
11 PHOTO: बहन के हल्दी-संगीत में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS
चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना 16 मार्च को शादी करने जा रही हैं। अलाना लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी कर रही हैं। बुधवार 15 मार्च को उनकी हल्दी-संगीत सेरेमनी है। इसमें शामिल होने अनन्या पांडे फैमिली के साथ पहुंचीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कजिन अलाना पांडे की हल्दी-संगीत सेरेमनी के लिए अनन्या पांडे ने ट्रेडिशनल लहंगा-चोली पहनी। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
अनन्या पांडे ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन रखा है। इस लुक में अनन्या काफी सुंदर लग रही हैं।
अनन्या ने अपने पापा चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ पोज दिए।
अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी के लिए सलमान की बहन अलविरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री भी पहुंचे।
अलाना पांडे के संगीत में शामिल होने के लिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी पहुंचीं। इस दौरान पलक बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी के लिए संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी पहुंचीं। इस दौरान महीप साड़ी में नजर आईं।
अलाना की संगीत सेरेमनी में फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी दांडेकर बहन अनुषा दांडेकर के साथ पहुंचीं।
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी यलो कलर की साड़ी में नजर आईं।
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंचीं। इस दौरान आलिया पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
अलाना की संगीत सेरेमनी के लिए कुछ इस अंदाज में पहुंचीं दीया मिर्जा।
अलाना की संगीत सेरेमनी में फिल्म ‘मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस किम शर्मा भी पहुंचीं।
डिनो मोरिया और किम शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे फंक्शन में पहुंचे।
ये भी देखें :
22 साल में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, स्टूडेंट नंबर वन से RRR तक बनाईं ये 12 ब्लॉकबस्टर मूवी