सार
Ananya Panday Ishaan Khatter Forbes 30 Under 30 : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बड़ी अचीवमेंट हासिल की है। हाल ही में उन्होंने फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस चैनल में ब्रांड एंबेसडर बनकर इतिहास रच दिया था, लो इस ब्रांड को प्रमोट करे वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं।
अनन्या पांडे के नाम बड़ी उपलब्धि
अब, अनन्या पांडे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस साल भारत के 4 सेलेब्रिटी को इस लिस्ट में जगह मिली है। उन्होंने हाल ही में फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस चैनल की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में इतिहास रच दिया। अनन्या पांडे को इंस्टाग्राम पर 25.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (2019) से शुरुआत की। पति पत्नी और वो (2019) और लाइगर (2022), खो गए हम कहां (2023), CTRL (2024), कॉल मी बे (2024) और केसरी 2 (2025) जैसी मूवी में उनके काम को सराहा गया है।
ईशान खट्टर ने भी लगाई ऊंची छलांग
फोर्ब्स की लिस्ट में ईशान खट्टर को भी शामिल किया गया है। ये नाम लोगों को चौंका रहा है। दरअसल अनन्या पांडे ने बीते कुछ सालों में खूब पॉप्युलैरटी बटोरी है। लेकिन ईशान खट्टर काफी समय से लाइम लाइट से बाहर हैं। उन्होंने प्रसिद्ध ईरानी फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017), धड़क (2018), फोन भूत (2022), और पिप्पा (2023) जैसी फिल्मों में काम किया है। ए सूटेबल बॉय (2020), द परफेक्ट कपल (2024), और द रॉयल्स (2025) वेब सीरीज में भी तारीफें बटोर चुके हैं। ईशान और अनन्या ने खाली पीली (2020) में साथ काम किया है।
फोर्ब्स की लिस्ट में सिंगर अनुव जैन का नाम भी शामिल है। वे नेटफ्लिक्स के फील्स लाइक इश्क और जियो स्टूडियोज के कोड एम में काम कर चुकी हैं।