- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अंबानी के बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंचे सलमान खान, छा गया भाई का स्वैग
अंबानी के बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंचे सलमान खान, छा गया भाई का स्वैग
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के प्री वेंडिंग फंक्शन्स जामनर में हो रहे हैं। इस फंक्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। बता दें कि सलमान खान जामनगर पहुंच गए। उनके लुक की फोटोज वायरल हो रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंड फंक्शन्स का आयोजन जामनगर में होगा। फंक्शन में शामिल होने सलमान खान जामनगर पहुंच गए हैं।
जामनगर एयरपोर्ट से सलमान खान की फोटोज वायरल हो रही हैं। फोटोज में उनका लुक कमाल का दिख रहा है।
मिलिट्री कलर की जैकेट और रिप्ड जीन्स में सलमान खान काफी हैंडसम दिख रहे थे। भाई के चेहरे पर मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया।
जामनगर एयरपोर्ट पर सलमान खान ने जबरदस्त जलवा दिखाया। वे चारों तरफ से सिक्योरिटी से घिरे नजर आए।
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे सलमान खान का स्वैग देखने लायक था। उनको देखने भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि सलमान खान के अलावा जाह्नवी कपूर, सिंगर बी प्राक, हॉलीवुड सिंगर रिहाना सहित न्य सेलेब्स भी जामनगर पहुंच गए हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक होंगे। इसमें जमकर नाच-गाना और मस्ती होगी।
ये भी पढ़ें...
24 साल बाद फिर बॉलीवुड पर धाक जमाएगा ये साउथ STAR, धांसू है BO रिकॉर्ड
तापसी पन्नू का बिगड़ा बॉलीवुड BOX OFFICE गणित, एक के बाद एक दी FLOP