सार

बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी को गुजरे 20 साल हो गए। मुंहमांगी फीस पर काम करने वाले अमरीश पुरी ने 40 साल की उम्र में करियर शुरू किया और 450 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में कई विलेन आए और गए, लेकिन इनमें से एक विलेन ऐसा है, जिसे आज भी पूरी शिद्दत के साथ याद किया जाता है और वो है अमरीश पुरी (Amrish Puri)। अमरीश पुरी को गुजरे 20 साल हो गए है। उनका निधन 2005 में मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि अमरीश ने अपने करियर की शुरुआत 40 साल की उम्र में की थी। वैसे, तो वे बॉलीवुड में हीरो बनने आए थे, लेकिन बन गए खूंखार विलेन। उनके द्वारा फिल्म मिस्टर इंडिया में निभाया गया मोगैंबो का रोल आज भी याद किया जाता है। कहा जाता है कि अमरीश मुंहमांगी फीस पर काम करते थे और अगर ऐसा न तो मूवी छोड़ देते थे। आइए, जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

मुंहमांगी फीस पर काम करते थे अमरीश पुरी

अमरीश पुरी ने अपने करियर में ज्यादातर निगेटिव रोल प्ले किए, लेकिन वे कुछ पॉजिटिव किरदारों में भी नजर आए। उन्होंने शुरुआत पॉजिटिव रोल से ही की थी। हालांकि, धीरे-धीरे वे फिल्मों में विलेन बन गए। विलेन का रोल करते-करते वे काफी पॉपुलर भी हो गए थे और इंडस्ट्री में उनका कद भी काफी ऊंचा हो गया था। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि उन्हें मुंहमांगी फीस नहीं मिली तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। वे कहते थे- "पैसा नहीं तो काम नहीं, मेरे हक का पैसा है, मुझे हर हाल में मिलना ही चाहिए। मैं अपने काम से समझौता नहीं करता तो पैसों से क्यों करूं"।

ये भी पढ़ें...

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 40+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानना मुश्किल

देवानंद की फिल्म में मिला अमरीश पुरी को पहला ब्रेक

अमरीश पुरी को पहला ब्रेक देवानंद की फिल्म प्रेम पुजारी में मिला था। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म हम पांच से मिली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की। अमरीश ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। वे खुद को भी किसी स्टार से कम नहीं समझते थे और उनकी अकड़ भी हीरो वाली थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अनिल कपूर, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, शाहरुख खान,ऋषि कपूर, अजय देवगन सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

450 फिल्मों में किया था अमरीश पुरी ने काम

अमरीश पुरी ने अपने करियर में तकरीबन 450 फिल्मों में काम किया। वे हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और मराठी भाषा की फिल्मों में भी नजर आए थे। उन्होंने विधाता (1982), शक्ति (1982), हीरो (1983), मेरी जंग (1985), नगीना (1986), मिस्टर इंडिया (1987), शहंशाह (1988), राम लखन ( 1989), त्रिदेव (1990), घायल (1990), सौदागर (1991), तहलका (1992), दामिनी (1993), करण अर्जुन (1995), कालापानी (1996), जीत (1996), कोयला (1997), बादशाह (1999), गदर: एक प्रेम कथा (2001), और नायक (2001) सहित कई फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें...

55+ में चाहिए माधुरी दीक्षित सी फिटनेस, 5 तरीकों को फॉलो कर हो जाए Fit

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास