सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 42 साल पहले यानी 1982 में एक फिल्म आई, जिसकी कहानी 7 गंदे भाइयों पर बेस्ड थी, जिन्हें नहाना, साफ सफाई से रहना या अच्छे कपड़े पहनने से बहुत ज्यादा परहेज था। लेकिन फिर इनके घर में एक ऐसे शख्स की एंट्री होती है, जिससे इन भाइयों पूरी दुनिया हिल जाती है। फिर इनके साथ वो होता है, जो इनमें से किसी ने भी सपने में नहीं सोचा था। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के बारे में। अगर नहीं तो बता दें कि हम यहां फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की बात कर रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर राज एन सिप्पी (Raj N. Sippy) थे।
ये भी पढ़ें… Video: अगर डिलीट नहीं होता Sholay का वो सीन तो ऐसा होता क्लाइमैक्स
हॉलीवुड फिल्म से इन्पायर्ड थी सत्ते पे सत्ता
अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता हॉलीवुड मूवी सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स से इंस्पायर्ड थी। इसमें एक ऐसे भाई की कहानी दिखाई गई है जो अपने 6 छोटे भाइयों की देखभाल करता है। फिल्म में अमिताभ के भाइयों का रोल सचिन पिलगाउंकर, सुधीर, शक्ति कपूर, कंवरजीत पेंटल, कंवलजीत सिंह और विक्रम साहू ने प्ले किया था। फिल्म में अमिताभ का डबल रोल था। इसमें दिखाया कि अमितााभ को हेमा मालिनी से प्यार हो जाता है, जो एक नर्स है। जब वो शादी करके घर आती है तो बिग बी के गंदे भाइयों को देखकर उसके होश उड़ जाते हैं। फिर हेमा इन सभी भाइयों को लाइन पर लाती है। इसी बीच विलेन की एंट्री होती यानी डबल रोल वाले बिग बी की। फिर कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है।
सत्ते पे सत्ता ने पहले दिन कमाए थे 7 लाख
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर राज एन सिप्पी ने फिल्म सत्ते पे सत्ता को 2.18 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 लाख का कलेक्शन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थीं। फिल्म में अमजद खान, रंजीता, प्रेमा नायारण, आराधना, मधु मल्होत्रा, आशा सचदेव, रजनी शर्मा, कल्पना अय्यर, मैक मोहन, सारिका आदि भी थे। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए बिग बी को फीस के तौर पर सिप्पी ने जलसा बंगला गिफ्ट किया था, जिसमें वे आज भी वे अपनी फैमिली के साथ रहते हैं।
ये भी पढ़ें…
साल 1970 की वो 10 फिल्में, जिनसे हिला था BO, 3 में था एक ही हीरो
70+ इन 8 हीरोइन को बिना मेकअप देख Lock होगा दिमाग, चौथी उड़ाएगी होश