सार

आलिया भट्ट ने राहा की तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी हैं। रणबीर-आलिया ने पैपराज़ी से भी राहा की तस्वीरें ना लेने का आग्रह किया है। क्या है इस फैसले के पीछे की वजह?

alia bhatt raha kapoor photos deleted ranbir alia paparazzi ban bollywood : आलिया भट्ट ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल से राहा कपूर की उन सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जिनमें स्टार किड का चेहरा नजर आ रहा था। आलिया के फॉलोअर्स ने ट्विटर और रेडिट पर इस बात की ओर इशारा किया। इसके अलावा, ऑनलाइन में ये बात भी जोर पकड़ रही हैं कि आलिया और रणबीर ने पैपराज़ी से रिक्वेस्ट की है, कि वे राहा की तस्वीरें लेना बिल्कुल बंद कर दें। इससे पहले करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान उर्फ ​​जेह के बारे में शटरबग्स को ये निर्देश दिया था, कि वे किसी भी सूरत में उनके बच्चों की तस्वीरें ना लें, गलती से कैप्चर हो जाती हैं तो वे उसे सर्कुलेट ना करें। अलबत्ता उसे मौके पर डिलीट कर दें। बहरहाल अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपने जीजा और दीदी के नक्शेकदम पर चलते हुए पैपराजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। बहरहाल इसके पीछे उन्हें क्य़ा खतरा नजर आ रहा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

बॉलीवुड के वो 7 कपल, जो बिना तलाक लिए रहते हैं अलग-अलग!

नेटीजन्स की रहा ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया चर्चा के मुताबिक, आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से राहा कपूर की सभी तस्वीरें हटा दी हैं। स्टारकिड की अब केवल वहीं तस्वीरें मौजूद हैं जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। आलिया के फॉलोअर्स ने ट्विटर और रेडिट पर इस बात की ओर इशारा किया है? खैर, वजह जो भी हो, नेटिज़न्स ने रणबीर-आलिया के इस कदम की तारीफ की है। ता के पूर्ण समर्थन में हैं।

Mannat छोड़ कहां रहने जा रहे SRK, फिल्म मेकर को देंगे करोड़ों का रेंट

पहले भी दे चुके ऐसे ही डायरेक्शन

इससे पहले जब आलिया भट्ट अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान जब भी आलिया आउट साइड में दिखीं तो उन्होंने पैपराज़ी के लिए शानदार पोज़ दिए, जिससे कई फैंस को ऐसा महसूस हुआ जैसे स्टार फैमिली उनकी भी कद्र करती है। वहीं जब राहा का जन्म हुआ तो कपूर फैमिली ने शटरबग्स से ये रिक्वेस्टक की थी कि वे राहा के पोज ना लें। राहा के एक साल की होने के बाद इस स्टार फैमिली ये बाउंडेशन हटा दी थी। हालांकि सैफ अली खान पर घर में हुए हमले के बाद आलिया - रणबीर ने ये बड़ा कदम उठाया है।