Alia Bhatt mother Soni Razdan Glamorous Look : आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपनी स्टाइलिश नई तस्वीरों में 68 साल की उम्र में भी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इंटरनेट पर 'महेश भट्ट की पत्नी की तारीफ़ें हो रही हैं। 

सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर खींचा ध्यान

मंगलवार को सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैलो हैलो ( हार्ट इमोजी)"। तस्वीरों में सोनी क्लोज़-अप सेल्फी लेती नज़र आ रही हैं। वह फुल कॉन्फीडेंट  दिख रही हैं। चेहरे पर एक हल्की मुस्कान के साथ उन्होंने कैमरे के लिए पोज दिए।

सोनी ने इस लुक के लिए लाइट मेकअप किया है,इसमें आईलाइनर और लाइट पिंक लिप कलर से खुद को सजाया है। उनके बाल खुले और थोड़े बिखरे हुए हैं, जो उनके फेस को नेचुरल फ्रेम कर रहे हैं। आलिया मां ने ब्लैक लैस से सजी स्ट्रेप्ल वाला आउटफिट पहना है।

सोनी राजदान को मिली तारीफें

सोशल मीडिया यूज़र्स सोनी की लेटेस्ट तस्वीरों पर शानदार कमेंट किए हैं। कई लोगों ने उनकी तारीफ़ों की बौछार कर दी है। एक शख्स ने लिखा-, "ओह वाह" और "68 साल की उम्र में कमाल कर रही हैं" । दूसरे ने लिखा, "शानदार पर्सनालिटी", तो तीसरे ने लिखा, "मिस सोनी, अभी भी बहुत खूबसूरत हैं।"

 

View post on Instagram
 

 

फैंस बोले- आलिया भट्ट की भविष्य की तस्वीर

एक कमेंट में लिखा था, "आलिया भट्ट 2070 में कुछ ऐसी ही दिखेंगी" वहीं दूसरे ने इसमें ऐड किया - दरअसल ये 70 की आलिया भट्ट की भविष्य की तस्वीर है। एक अन्य यूजर ने लिखा - "वाह, आप बहुत खूबसूरत लेडी हैं।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बहुत बिंदास लग रही हो,डियर।" एक ने लिखा, "राहा की नानी को नमस्ते।"। 

 

एक यूजर ने लिखा- आपके सामने नीना गुप्ता फेल हैं। बता दें की पंचायत वेब सीरीज की एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर बेहद रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीरें शेयर की थीं।

 

View post on Instagram