- Home
- Entertainment
- Bollywood
- चंकी पांडे की भतीजी पर दूल्हे ने लुटाया प्यार, सामने आईं हल्दी की रोमांटिक PHOTOS
चंकी पांडे की भतीजी पर दूल्हे ने लुटाया प्यार, सामने आईं हल्दी की रोमांटिक PHOTOS
Alanna Pandey Haldi : चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी बुधवार 15 मार्च को हुई। मेहंदी सेरेमनी में अलाना पांडे अपने होने वाले दूल्हे इवोर मैकक्रे पर जमकर प्यार लुटाती दिखीं। बता दें कि कपल 16 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

Image Credit : instagram
हल्दी सेरेमनी में अलाना और उनके होनेवाले दूल्हेराजा ने एक-दूसरे को हल्दी लगाई। इस दौरान लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की।
26
Image Credit : instagram
हल्दी सेरेमनी में अलाना पांडे ने इवोर मैकक्रे पर जमकर प्यार लुटाया। दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
36
Image Credit : instagram
हल्दी सेरेमनी में अलाना पांडे जहां ऑफ व्हाइट लहंगे में नजर आईं, तो वहीं उनके दूल्हेराजा मैचिंग कुर्ते-पायजामें में दिखे।
46
Image Credit : instagram
फोटो में अलाना और इवोर दोनों ही पूरी तरह हल्दी में सराबोर दिख रहे हैं। कपल ने अपनी हल्दी रस्म को जमकर एन्जॉय किया।
56
Image Credit : instagram
बता दें कि इससे पहले अलाना पांडे के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें उनकी कजिन अनन्या पांडे के अलावा सलमान खान की फैमिली भी नजर आई थी।
66
Image Credit : instagram
मेहंदी सेरेमनी के दौरान अपनी मां डिनी पांडे के साथ अलाना पांडे। बता दें कि अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।
ये भी देखें :