सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल स्टारर अपकमिंग फिल्म 'छावा' से इसके विलेन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अक्षय खन्ना फिल्म में विलेन यानी औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं। मेकर्स ने मंगलवार को उनके पहले पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। लेकिन इन्हें पब्लिक के सामने पेश करते वक्त उन्होंने कैप्शन में ऐसा कुछ लिख दिया है, जिसे पढ़कर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
‘छावा’ से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मेडडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के दो पोस्टर शेयर किए हैं और इनके साथ कैप्शन में लिखा है, "डर और दहशत का नया चेहरा। मुग़ल साम्राज्य के क्रूर शासक मुग़ल शहंशाह औरंगजेब के रूप में पेश हैं अक्षय खन्ना। छावा का ट्रेलर कल आएगा। फिल्म 14 फ़रवरी 2025 ओ रिलीज होगी।" मेकर्स द्वारा औरगंजेब का इतना बढ़ा-चढ़ाकर इंट्रोडक्शन देना इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें : Rashmika Mandanna का राजसी अवतार, छावा में येसुबाई का फर्स्ट लुक !
मेडडॉक फिल्म्स की पोस्ट पर आए ऐसे कमेंट
मेडडॉक फिल्म्स की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "बैलेंस के चक्कर में तुम और तुम्हारा डायरेक्टर मिलकर इसको महान मत बना देना।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ऐसे बोल रहे हैं जैसे औरंगजेब कोई महान राजा था। कराचीवुड का यह प्रॉब्लम है। हमेशा मुगलों का महिमामंडन करते हैं।" एक यूजर ने लिखा, "बेहद गलत कैप्शन।"
यह भी पढ़ें : Chhaava Teaser: रोंगटे खड़े कर रहा विक्की कौशल का 'छावा' अवतार, देखें VIDEO
क्या है फिल्म 'छावा' की कहानी?
'छावा' हिस्टोरिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। यह कहानी मराठी ऑथर शिवाजी सावंत के नॉवेल 'छावा' से ली गई है। लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि फिल्म की कहानी उन्होंने ही ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं, जिन्होंने अपने बैनर मेडडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के अलावा रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपलम और प्रदीप रावत जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। फिल्म 14 फ़रवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।