सार

अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाया, लेकिन मंडे को इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि फिल्म अभी 100 करोड़ क्लब में एंटर नहीं हो पाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर उनको राहत दी है। ये फिल्म है बीते शुक्रवार रिलीज हुई स्काई फोर्स (Sky Force)। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) भी नजर आ रहे हैं और ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की और वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया, लेकिन मूवी मंडे टेस्ट में फेल हो गई। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पहले मंडे फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली। sacnilk.com की मानें तो सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ का ही बिजनेस किया।

ये भी पढ़ें… सबको देखना चाहिए Akshay Kumar की ये 7 कॉमेडी मूवी, हो जाएंगे लोट-पोट

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का कलेक्शन

गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा करीब-करीब डबल हो गया। फिल्म ने 22 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हाथ मारा और 28 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, मंडे टेस्ट में फिल्म फेल हो गई। मूवी ने चौथे दिन 6.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है। मूवी ने अभी तक 68.50 करोड़ की कमाई की है।

स्काई फोर्स का बजट

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। इसमें अक्षय के साथ निमरत कौर, वीर पहाड़िया और सारा अली खान लीड रोल में है। बात फिल्म के बजट की करें तो वो 160 करोड़ बताया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन सोमवार का कलेक्शन देखने के बाद मूवी को अभी कमाई के लिए और ज्यादा दम लगाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें…

वो डायरेक्टर, जिसकी वजह से इस हीरोइन की हुई थी चप्पल से पिटाई

लाजवाब सजावट+क्लासी लुक, बॉबी देओल के घर के हर कोने से झलकती रईसी, PIX