सार

‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त अक्षय कुमार ने एक बातचीत के दौरान बताया है कि वह कौन-सी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने सबसे खतरनाक स्टंट किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार वो सुपरस्टार हैं, जो फिल्मों में ज्यादातर अपने स्टंट खुद ही करते हैं। कई बार ये स्टंट इतने घातक होते हैं कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं। एक बातचीत के दौरान अक्षय ने अपने करियर के सबसे खतरनाक स्टंट के बारे में बताया है। उनकी मानें तो उनके इस स्टंट करने से पहले उनका डायरेक्टर तक सेट से भाग गया था। क्योंकि उसे लगा था कि इस स्टंट में वे मर जाएंगे। अक्षय के मुताबिक़, इस स्टंट के दौरान उन्हें 7 मंजिला इमारत से सड़क की दूसरी ओर मौजूद 4 मंजिला इमारत पर कूदना था। 

अक्षय कुमार का सबसे खतरनाक स्टंट

यह स्टंट फिल्म 'अंगारे' में फिल्माया गया था, जिसे महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। अक्षय कुमार ने द क्विंट से बातचीत में बताया, "अंगारे में एक स्टंट था, जिसमें मुझे 7 मंजिला इमारत से छलांग लगानी थी। बीच में एक सिंगल लेन रोड था और दूसरी साइड दूसरी बिल्डिंग थी। इसलिए मुझे सातवीं मंजिल से चौथी मंजिल पर कूदना था। महेश भट्ट मेरे डायरेक्टर थे। इससे पहले कि मैं स्टंट करता, वे वहां से भाग गए। उन्होंने कहा, 'मेरे को नहीं देखना है। यह मर जाएगा।' वे दूर भाग गए। इसलिए मैंने वह स्टंट डायरेक्टर के वगैर ही शूट किया था।"

यह भी पढ़ें : Sky Force ने 3 दिन में अक्षय कुमार की पिछली 10 में से 9 मूवीज को पछाड़ा

 24 जुलाई 1998 को यह फिल्म रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पूजा भट्ट, नागार्जुन अक्किनेनी और सोनाली बेंद्रे की भी अहम् भूमिका थी।

अपने स्टंट खुद क्यों करते हैं अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने अमर उजाला से एक बातचीत में कहा था, "स्टंट बहुत रिस्की होते हैं। लेकिन मैं अपनी ऑडियंस को असली स्टफ देना चाहता हूं। हम दौड़ते हैं, गिरते हैं, लुढ़कते हैं। ये जरूरी है। मैं नहीं चाहता कि मेरे दर्शक धोखा खाएं। उन्हें वही दें, जो वे चाहते हैं। डर होता है, लेकिन हम जो स्टंट करते हैं, उसे करते वक्त यह सुनिश्चित करते हैं कि वे सुरक्षित हों। आप अगर स्टूल से भी कूद रहे हैं, तब भी आपको सेफ्टी चेक करनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि उतरना कैसे है। इसी तरह यह भी जरूरी है कि हम जो कर रहे हैं, हम उसे सुनिश्चित करें कि वह गलत ना हो।"

यह भी पढ़ें : 2025 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी SKY FORCE, देखें टॉप 5 में कौन-कौन?