- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kesari Chapter 2: जलियांवाला बाग़ पहुंचकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, देखें 11 PHOTO
Kesari Chapter 2: जलियांवाला बाग़ पहुंचकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, देखें 11 PHOTO
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज से पहले जलियांवाला बाग़ पहुंचे। उन्होंने नरसंहार में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और फिल्म की शूटिंग के अनुभव साझा किए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग़' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जलियांवाला बाग़ पहुंचे। उनकी इस विजिट की तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...
'केसरी चैप्टर 2' की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के स्टार्स की ये तस्वीरें शेयर की हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "इतिहास को चित्रित करने से लेकर उस जगह खड़े होने तक, जहां वह सब घटित हुआ। जलियांवाला बाग़ में 'केसरी चैप्टर 2' की टीम।"
तस्वीरों में अक्षय कुमार और बाकी सभी लोगों को उस जगह पर जाते देखा जा सकता है, जहां अंग्रेजों ने खूनी नरसंहार किया था।
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे के अलावा सिंगर सुखविन्द्र सिंह और बी. प्राक भी वहां मौजूद थे।
अक्षय कुमार ने इस दौरान नरसंहार में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्हें फिल्म की पूरी टीम और वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ जलियांवाला बाग़ नरसंहार में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते देखा जा सकता है।
इस दौरान पूरी टीम ने वहां मौजूद लोगों के साथ इंटरेक्शन किया। अक्षय कुमार बातचीत के दौरान इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि जब वे 'केसरी 2' शूट कर रहे थे तो उन्हें आंसू दिखाने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी थी।
अक्षय कुमार ने शूटिंग को याद करते हुए कहा, "ज्यादातर एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत पड़ती है, लेकिन इमोशनल सीन के दौरान और इसमें एक गाना भी है, जो अब तक का सबसे इमोशनल गाना है, इसके दौरान पूरा सेट रो पड़ा था।"
इससे पहले अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे। वहां उन्होंने माथा टेका और अपनी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगी थी।
'केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग़' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और करन जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में एडवोकेट सी. शंकर नायर की कहानी दिखाई गई है, जो जलियांवाला बाग़ नरसंहार के बाद अंग्रेजी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं और उसे कटघरे में खड़ा करते हैं। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई कर सकती है।