सार

अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 61.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। क्या ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारेगी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कोई फिल्म कमाल करती नहीं दिखीं। हालांकि, रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उड़ान भर रही हैं। फिल्म की कमाई के आंकड़े हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच स्काई फोर्स के ओपनिंग वीकेंड की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी की जबरदस्त फायदा मिला और इसने शानदार कमाई की। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने अपने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म ने तीन दिन में 61.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का कलेक्शन

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ओपनिंग डे से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने डबल कमाई की यानी 22 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन स्काई फोर्स तगड़ा हाथ मारा और 27.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 61.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि फिल्म की कमाई की रफ्तार ऐसी ही रही तो ये आने वाले 1-2 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेंगी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया।

ये भी पढ़ें...

8 PHOTOS में देखें बॉबी देओल का खूबसूरत घर, हर कोने से झलकती है रईसी

स्काई फोर्स बनी 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म

2025 में अभी तक रिलीज फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की स्काई फोर्स सबसे कमाऊ फिल्म मानी जा रही है। 160 करोड़ बजट में बनी फिल्म 1965 में इंडिया पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है। इसमें आईएफ ऑफिसर टी विजया के रोल में वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से डेब्यू किया है। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म में केओ आहूजा के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी हैं। फिल्म को मोडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें…

ट्रांसपरेंट टॉप-बिना मेकअप 50+ मलाइका अरोड़ा ने दिखाया जलवा, पीछे पड़े ये लोग

गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS