- Home
- Entertainment
- Bollywood
- साउथ की हूबहू कॉपी वो फिल्म, जिसकी कहानी निकली 3 मूवी से मिलती-जुलती, की बंपर कमाई
साउथ की हूबहू कॉपी वो फिल्म, जिसकी कहानी निकली 3 मूवी से मिलती-जुलती, की बंपर कमाई
Akshay Kumar Film Rowdy Rathore: अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर की रिलीज को 13 साल पूरे हो गए हैं। 2012 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा थे। साउथ की रीमेक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। फिल्म में अक्षय डबल रोल में थे और उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस थी।
अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर 2006 में आई तेलुगु फिल्म विक्रमारकुडु का रीमेक थी। साउथ की मूवी में वि तेजा और अनुष्का शेट्टी थे और इसमें बंपर कमाई की थी। अक्षय की फिल्म को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसमें भी छप्पर फाड़ कमाई की।
फिल्म राउडी राठौर के डायरेक्टर प्रभु देवा थे और इसे संजय लीला भंसाली और रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में थलापति विजय और करीना कपूर नजर आए थे।
डायरेक्टर प्रभु देवा फिल्म राउडी राठौर को 60 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और इसने 203.39 करोड़ का कलेक्शन किया।
वैसे तो फिल्म राउडी राठौर साउथ मूवी विक्रमारकुडु की रीमेक थी, लेकिन इसकी कहानी को लेकर दर्शक कंफ्यूज हुए थे, क्योंकि आईएमबीडी की एक रिपोर्ट की मानें तो राउडी राठौर की कहानी बॉलीवुड की तीन फिल्मों से काफी मिलती-जुलती थी। ये फिल्में हैं कालीचरण (1976), हमशकल (1992) और इंस्पेक्टर धनुष (1991)।
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म राउडी राठौर में अपने रोल के लिए एक स्पेशल लड़ाकू कराटे टेक्निक सीखी थी। अक्षय ने बताया कि उन्होंने राउडी राठौर में इसलिए काम किया की क्योंकि उनका बेटा आरव उन्हें एक्शन रोल में देखना पसंद करता है।