सार

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है। बता दें कि 300 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म इसी साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

Akshay Kumar Film Housefull 5. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इसी साल जनवरी 2025 में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्काई फोर्स चाहे 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हो, लेकिन उस तरह का जलवा नहीं दिखा पाई, जैसी की उम्मीद की थी। अब उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाएगा। इतना ही इस फिल्म के ट्रेलर का सलमान खान (Salman Khan) से भी खास कनेक्शन सामने आया है। बता दें कि हाउसफुल 5 में करीब 18 स्टार्स नजर आएंगे और ये कॉमेडी से भरपूर मूवी है।

क्या है हाउसफुल 5 का सलमान खान से कनेक्शन

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 इसी साल 6 जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 का ट्रेलर ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। दरअसल, मेकर्स ने प्लानिंग की है कि हाउसफुल 5 का ट्रेलर इसी साल ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इस खबर के बाद कहा जा रहा है कि दर्शकों को ईद पर डबल धमाका देखने मिलेगा।

ये भी पढ़ें… कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई फिर भी तरसी प्यार को

300 करोड़ है अक्षय कुमार की Housefull 5 का बजट

हाउसफुल 5 सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्म होने वाली है। मेकर्स पहले ही चुके हैं कि फिल्म अब तक की सभी फ्रेंचाइजी से एकदम अलग और मजेदार होने वाली है। आपको जानकार हैरानी होगी इस पूरी फिल्म की शूटिंग क्रूज पर हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर लीड रोल में है। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फिल्म को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें…

सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू