Housefull 5 Review हाउसफुल 5 में तीन जॉली की कहानी, एक अरबपति की मौत और दो रहस्यमयी क्लाइमैक्स! अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और पूरी स्टारकास्ट का धमाकेदार प्रदर्शन।

Housefull 5 Review: मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'हाउसफुल 5' की शुरुआत एक भव्य रॉयल शिप पर होती है, जहां यूके के अरबपति रंजीत डोबरियाल की उनके 100वें जन्मदिन के जश्न के दौरान रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है। फिर उनकी वसीयत के अनुसार, उनकी सारी संपत्ति "जॉली" नाम के व्यक्ति के नाम पर होती है, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब सामने एक नहीं, बल्कि तीन जॉली आ खड़े होते हैं। ऐसे में असली जॉली का पता लगाने के लिए DNA टेस्ट की तैयारी की जाती है, मगर इससे पहले ही टेस्ट करने वाले डॉक्टर की हत्या हो जाती है। ऐसे में सभी शॉक हो जाते हैं। वहीं असली जॉली कौन है और इन दो हत्याओं का कातिल कौन है, यहीं से फिल्म में सस्पेंस आता है। वहीं अगर आपको भी जानना है कि असली जॉली कौन है, तो अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखें। आपको बता दें यह फिल्म दो क्लाइमैक्स में रिलीज हुई है, हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B, इन दोनों का क्लाइमैक्स अलग-अलग है।

कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग?

फिल्म 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको दीवाना बना दिया है। वहीं रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ने भी जबर्दस्त एक्टिंग की है। सोनम बाजवा, जैकलिन, नरगिस फाखरी ने कॉमेडी के साथ-साथ ग्लैमर का भी तड़का लगाया है। इसके साथ-साथ जॉनी लीवर, संजय दत्त, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, जैसे सेलेब्स ने भी अपने रोल के साथ न्याय किया है। वहीं फिल्म में फरदीन खान विलेन के रूप में दिखाई दिए हैं। उनकी एक्टिंग भी शानदार रही।

फिल्म की बात करें, तो यह थोड़ी लंबी है, जिसकी वजह से लोग कुछ-कुछ पार्ट में थोड़ा बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार देंगे।