Housefull 5 Day 16 Collection: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ है। इसी बीच फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है।
Akshay Kumar Housefull 5 Day 16 Collection: आमिर खान की सितारे जमीन पर और धनुष की फिल्म कुबेरा के हल्ला के बीच अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। हालांकि, फिल्म की कमाई की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन मूवी ने वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म किया। बता दें कि फिल्म ने पहले वीकेंड तक तो शानदार कमाई की फिर इसकी कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 172.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड़ है।
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 कलेक्शन
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज के साथ हल्ला किया। पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 31करोड़ धांसू कलेक्शन किया था। तीसरे दिन फिल्म जोरदार धमाका करते हुए 32.5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने पहले वीकेंड तक 127.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे वीकेंड फिल्म ने 40.85 करोड़ का कारोबार किया था। 15वें दिन फिल्म की कमाई 2 करोड़ रही और 16वें दिन हाउसफुल 5 ने 2.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अभी तक 172.35 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 252.94 करोड़ कमा लिए है। बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है। फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला एंड ग्रैंड सन्स के बैनर तले किया गया है।
फिल्म हाउसफुल 5 के बारे में
डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला की फिल्म 6 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में इस बार कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का लगाया। इस मल्टी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाएं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग एक क्रूज पर की गई है। ये हाउसफुल फ्रेंचाइज की 5वीं सरीजी है। मूवी की बाकी सीरीज ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।