एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) की घोषणा कुछ देर पहले की। अक्षय ने एक पोस्टर के साथ यह खबर शेयर की, जिसने फैन्स के बीच खुशी की लहर पैदा की है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित, हाउसफुल 5 मौज-मस्ती, मनोरंजन और कॉमेडी की एक रोलर-कोस्टर सवारी के वादे के साथ 2024 की दिवाली पर रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर करते हुए लिखा- पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाइए! आप सभी के लिए ला रहा हूं #SajidNadiadwalकी #Housefull5 निर्देशक @Tarunmansukhani. दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में मिलते हैं! @Riteishd @NGEMovies @WardaNadiadwala.

 

Scroll to load tweet…

 

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ हाउसफुल 3 में कई स्टार्स भी शामिल होंगे। हालांकि, अभी किसी का भी नाम रिवील नहीं किया गया है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे। आपको बता दें कि 2019 में हाउसफुल 4 आई थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय-रितेश के साथ कृति सेनन, बॉबी दओल, पूजा हेगडे, कीर्ति खरबंदा लीड रोल में थे। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था। 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात कें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। अक्षय अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ के साथ वाली यह फिल्म 2024 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय ओह माई गॉड 2 और सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक में राधिका मदान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा वह हेरा फेरी 3 में सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ दिखेंगे। फिल्म कैप्सूल गिल में वे परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे। अक्षय वेदत मराठे वीर दौडले सात के साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें...

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन

गोल्डन गाउन में जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, SEXY फिगर की 9 PICS

वो 4 साल 15 FLOP और 1 HIT, जब अभिषेक बच्चन का बिगड़ा था BOX OFFICE गेम

FLOP अक्षय कुमार ने मारा तगड़ा हाथ, क्या उठ पाएगा ढलता करियर ग्राफ