- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2 मूवी एक नाम से बनीं, दोनों में अलग स्टार, लेकिन एक हीरोइन दोनों में दिखी
2 मूवी एक नाम से बनीं, दोनों में अलग स्टार, लेकिन एक हीरोइन दोनों में दिखी
आमिर खान और अक्षय कुमार ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक ही नाम की दो अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। आपको जान कर हैरानी होगी, एक हीरोइन ने इन दोनो फिल्मों में काम किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

इन दोनों फिल्मों में जिस एक हीरोइन ने काम किया था, उनका नाम है करीना कपूर। जी हां, करीना ने अक्षय कुमार और आमिर खान के साथ एक ही नाम वाली दो अलग-अलग फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है।
जो टाइटल आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए रिपीट हुआ, वह है 'तलाश'। खास बात यह है कि इनमें से एक फिल्म फ्लॉप हुई थी तो दूसरी सेमी हिट रही थी।
'तलाश' टाइटल वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार ने की थी। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इसका पूरा टाइटल 'तलाश : द हंट बिगिन्स' था, जिसका निर्देशन सुनील दर्शन ने किया था।
'तलाश: द हंट बिगिन्स' में अक्षय कुमार और करीना कपूर के अलावा पूजा बत्रा, सुरेश ओबेरॉय, राखी और कबीर बेदी जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म ने सिर्फ 7.86 करोड़ रुपए कमाए थे और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
आमिर खान वाली 'तलाश' 2012 में रिलीज हुई थी। रीमा कागती ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और इस फिल्म का पूरा टाइटल 'तलाश : द आंसर लाइज विदइन' था।
'तलाश : द आंसर लाइज विदइन' में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव और शीबा चड्ढा जैसे कलाकर भी दिखे थे। फिल्म ने 93.40 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी।