सार

अजय देवगन की 'आज़ाद' सिनेमाघरों में रिलीज़। राशा-अमन की केमिस्ट्री कमज़ोर, कहानी घिसी-पिटी। क्या बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी फिल्म?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन और राशा थडानी-अमन देवगन की फिल्म आजाद (Azaad) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म में राशा का काम और डांस मूव्स को पसंद किया जा रहा है लेकिन अमन देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री खास जमी नहीं। फिल्म की कहानी भी घिसी पिटी है और अजय देवगन भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बचा पाए, ऐसी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। आपको बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन ही है और ये राशा-अमन की डेब्यू मूवी है।

क्या है फिल्म आजाद की कहानी

अजय देवगन की फिल्म आजाद की कहानी का प्लॉट ब्रिटिश काल का ड्रॉफ्ट है, जब देश पर अंग्रेजों का राज था और जमीदारों की हुकूमत चलती थी। गरीबों से जबरदस्ती लगान वसूल करना और उन्हें प्रताड़ित करना ही उनका मकसद हुआ करता था। फिल्म आजाद की कहानी एक गरीब लड़के यानी अमन देवगन (गोविंद) और अमीर लड़की यानी राशा थडानी ( जानकी) की लव स्टोरी पर बेस्ड है। पहले तो दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है। फिल्म में आजाद नाम का घोड़ा है, जो डाकू विक्रम सिंह यानी अजय देवगन है। विक्रम जमीदारों के खिलाफ आवाज उठाता है और गोविंद भी इसमें उसका साथ देता है। कहानी में तब मोड़ आता है जब जानकी के भाई मोहित मलिक की एंट्री होती है। किसकी जीत होती, क्या गोविंद-जानकी एक हो पाते है, क्या विक्रम सिंह अपने मकसद में कामयाब हो पाता है.. इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें...

हिट को तरस रही कंगना रनोट, 10 साल-12 फिल्में, 2 को छोड़ सब महा बकवास

फिल्म आजाद की स्टारकास्ट की एक्टिंग

अजय देवगन को मंझे हुए कलाकार है, लेकिन राशा थडानी और अमन देवगन की ये पहली फिल्म है। हालांकि, स्क्रीन पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री खास जमी नहीं। दोनों की लव स्टोरी में इमोशंस भी कम नजर आए। वहीं, फिल्म की पुराने ढर्रे की कहानी को देखकर लगता नहीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दम दिखा पाएगी। वैसे, फिल्म के गाने और म्यूजिक बेहतरीन है। राशा के डांस मूव्स भी कमाल लगे। डायरेक्शन में कई जगह कमी भी नजर आई। इन छोटी-छोटी गलतियों को सुधारा जा सकता था। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, ये तो पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े ही बता पाएंगे।

ये भी पढ़ें...

ड्राइंग रूम से गार्डन तक, इतना क्लासी है अक्षय कुमार का बंगला, 8 PHOTO

सैफ अली खान केस के वो 5 सवाल, जिनमें उलझा दिमाग, नहीं मिल रहे जवाब