कहानी विलेन की, जो जूते बेचते-बेचते बना मंत्री, फिर अरबपति!
यह कहानी है एक विलेन, जिसकी छोटी सी जूते की दुकान थी। जूते बेचकर कमाई करता था और गरीबों की सेवा में लगा देता था। धीरे-धीरे उसकी दुकान कम चलनी शुरू हुई और फिर बंद भी हो गई। लेकिन उसने गरीबों की सेवा करना बंद नहीं किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस विलेन का नाम है मनोहर धनकड़, जिसे लोग दादा भाई के नाम से जानते हैं। वो लोग जरूर समझ गए होंगे, जिन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रेड 2' देखी है। मनोहर धनकड़ कोई और नहीं, बल्कि इस फिल्म में रितेश देशमुख द्वारा निभाया गया किरदार है।
तो कहानी आगे बढ़ाते हैं। जब मनोहर की दुकान बंद हो गई तो उसने उसे बेच दिया और जो पैसा आया, वो गरीबों पर खर्च कर दिया। जनता उससे इस कदर प्यार करने लगी कि उसे चुनाव लड़ने के लिए कहने लगी। मनोहर को भी बात जम गई।
मनोहर ने राज्य के मुख्यमंत्री के पास जाकर टिकट की गुहार लगाई, लेकिन उसे यहां अपमान झेलना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने मनोहर से कहा, "अब जूते बेचने वाला नेता बनेगा। अपनी चप्पल उतारो, सिर पर रखो, माफ़ी मांगो और यहां से निकलो।" मनोहर कुछ ना कर सका उसने सीएम की बात मानी चप्पल उतारकर सिर पर रखकर माफ़ी मांगी और फिर वहां से चला गया।
अब कहानी में ट्विस्ट यह है कि जनता के प्यार के भरोसे मनोहर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री की पार्टी के नेता को हरा दिया। सीएम ने सरकार बनाने में मनोहर से सपोर्ट मांगा। मनोहर ने करारा जवाब देते हुए अपनी चप्पल सीएम को दीं और उन्हें सिर पर रखकर माफ़ी मांगने को कहा। सीएम के सामने कोई विकल्प नहीं था, इसलिए उसने वही किया, जो मनोहर ने कहा।
चुनाव जीतते ही मनोहर की असली कहानी शुरू हुई। पहले वह राज्य में गृहमंत्री बना और फिर केंद्र में मंत्री बन गया। अब मनोहर के पास जनता का सपोर्ट तो था ही, पावर भी था और इसी पावर का दुरुपयोग कर वह अरबों बटोरकर मनोहर से दादाभाई बन गया।
दादाभाई को भले ही जनता बेहद प्यार करती थी। लेकिन खुद दादाभाई उस जनता के विश्वास का फायदा उठा रहा था। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से उनकी ज़मीन सस्ते दामों पर खरीद रहा था, लड़कियों का सेक्शुअल हैरेसमेंट कर रहा था और अपना साम्राज्य खड़ा कर रहा था।
दादाभाई का पर्दाफाश कैसे हुआ? कैसे अमय पटनायक (अजय देवगन) ने उसकी अरबों की बेनामी संपत्ति (ज़मीन, कैश, सोना, फाउंडेशन) का राज उजागर किया? ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।