सार

अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म कच्चे धागे को 26 साल पूरे हो गए। फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन की जान पर बन आई थी। सैफ अली खान के अनप्रोफेशनल रवैये से सेट पर हंगामा भी हुआ था।

Kachche Dhaage Completed 26 Years. अजय देवगन (Ajay Devgan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म कच्चे धागे (Kachche Dhaage) की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर मिलन लुथरिया (Milan Luthria) ने ये फिल्म 1999 में बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हि रही थी। फिल्म में मनीषा कोइराला और नम्रता शिरोड़कर भी थे। आपको बता दें कि इसी नाम 1973 में एक फिल्म बनी थी, जिसमें कबीर बेदी और विनोद खन्ना लीड रोल में थे। हालांकि, दोनों ही फिल्म की कहानी काफी अलग है। आपको बता दें कि कच्चे धागे वो फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान अजय देवगन मरते-मरते बचे थे। आइए, जानते हैं आखिर क्या हुआ था उनके साथ...

खतरे में पड़ गई थी अजय देवगन की जान

फिल्म कच्चे धागे में अजय देवगन ने आफ्ताब नाम का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में एक सीन था, जब अजय, सैफ अली खान के साथ ट्रेन का कोच अलग करते हैं। जिस तरह फिल्म में अजय देवगन मरते-मरते बचे थे, आपको जानकर हैरान होगी कि असल में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। फिल्म की शूटिंग के दौरान वाकई अजय की जान पर बन आई थी। वो इस सीन के दौरान मरते-मरते बचे थे। इतना ही नहीं, फिल्म के सेट पर एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने सैफ अली खान को थप्पड़ तक मार दिया था। दरअसल, वे सैफ के अनप्रोफेशनल रवैए से वो काफी परेशान हो गए थे, उनके बार-बार समझाने पर भी सैफ नहीं मान रहे थे। हुआ यूं कि चलती ट्रेन में एक्शन सीक्वेंस शूट हो रहा था और इस दौरान सैफ बार-बार शूट करने की बजाए डांस करने लगते थे। शूट में बार-बार आ रही प्रॉब्लम को लेकर जब डायरेक्टर को पता चला कि ये सब सैफ की वजह हो रहा था। सैफ से पूछा तो वे बोले की ट्रेन का आवाज सुनकर उन्हें डांस करने का मन कर रहा था।

ये भी पढ़ें.. पाप नहीं धुलेंगे.. कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा ने संगम में लगाई डुबकी, लोग ले रहे मजे

क्या थी फिल्म कच्चे धागे की कहानी

फिल्म कच्चे धागे की कहानी में दिखाया कि आफताब (अजय देवगन) और धनंजय (सैफ अली खान) दो सौतेले भाई हैं जो पहली बार संयोग से मिलते हैं। दोनों की अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ है। आफताब राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर पर छोटी-मोटी तस्करी करता है जबकि धनंजय शहर में कॉर्पोरेट कल्चर से जुड़ा है। आफताब अपनी प्रेमिका रुखसाना (मनीषा कोइराला) के साथ अपना जीवन बिताना चाहता है, लेकिन अवैध कारोबार में शामिल होने के कारण रुखसाना का परिवार उनके रिश्ते को मना कर देता है। धनंजय अपनी गर्लफ्रेंड रागिनी (नम्रता शिरोडकर) को डेट करता है, लेकिन उसके पिता की मौत उसके लिए नई मुसीबत लेकर आती है। जब दोनों भाई पहली बार मिलते हैं तो एक-दूसरे के बिहेवियर और लाइफस्टाइल की वजह से अनबन हो जाती है। हालांकि, बाद में दोनों ही मिलकर सारी प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं।

10 करोड़ बजट में बनी थी कच्चे धागे

अजय देवगन- सैफ अली खान की फिल्म कच्चे धागे को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया और करीब 28 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे, इन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें..

दबाकर नोट छाप रही Chhaava, विक्की कौशल की फिल्म 200Cr से बस इंचभर दूर

इन 7 फिल्मों में नजर आएंगे Salman Khan, 2025 में रिलीज होगी बस एक मूवी