सार

आमिर खान की फिल्म 'मेला' में ट्विंकल खन्ना की जगह ऐश्वर्या राय पहली पसंद थीं। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने 25 साल बाद इस राज से पर्दा उठाया है। फिल्म में ऐश्वर्या के कैमियो पर भी उन्होंने बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर धर्मेश दर्शन की मानें तो आमिर खान स्टारर 'मेला' के लिए ट्विंकल खन्ना नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय उनकी पहली पसंद थीं। हाल ही में इस फिल्म को 25 साल हुए हैं। यह पहली फिल्म थी, जिसमें आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके चलते फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप हो गई थी। फिल्म की 25वीं रिलीज एनिवर्सरी पर धर्मेश दर्शन ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू दिया और इसके बारे में दिलचस्प खुलासा किया।

ऐश्वर्या राय दो फिल्मों के लिए थीं पहली पसंद

धर्मेश दर्शन से बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि क्या वाकई ऐश्वर्या राय 'मेला' के लिए उनकी पहली पसंद थीं? तो उन्होंने कहा, “जी हां। वे 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) में मेमसाब के रोल के लिए भी मेरी पहली पसंद थीं। मेरा दिल उन पर आ गया था। लेकिन उन्हें अर्जेंटली मिस वर्ल्ड के लिए जाना पड़ा। मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता था। मुझे एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो फिल्म और बॉलीवुड को पूरा समय दे।”

यह भी पढ़ें : अरे बस कर...पार्टी में 34 साल छोटी हीरोइन संग सुपरस्टार का डांस देख भड़क रहे लोग!

ऐश्वर्या राय ने दिल से में नहीं रखी कोई बात

धर्मेश कहते हैं, "उनकी (ऐश्वर्या) खूबी यह थी कि उन्होंने कोई बात दिल में नहीं रखी।" धर्मेश के मुताबिक़, यही वजह थी कि वे मेला में कैमियो करने को तैयार हो गईं। जबकि उनकी जोड़ी आमिर नहीं, बल्कि फैसल के साथ बनाई गई थी। बकौल धर्मेश, "एक ऐसी हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ काम किया और वह उस सीन के लिए कुछ घंटे के शूट के लिए तैयार हो गई।"

यह भी पढ़ें : एक कॉन्सेप्ट, दो हीरो, 13 महीने में आईं 3 फ़िल्में, तीनों सुपरहिट हुईं

लोग पूछते हैं ऐश्वर्या को कैमियो क्यों दिया?

धर्मेश की मानें तो लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि क्या वजह थी कि उन्होंने 'मेला' में ऐश्वर्या को कैमियो में लिया, जबकि ट्विंकल खन्ना इसकी लीड हीरोइन थीं? वे कहते हैं, "मैं लेडीज से मिला हूं, जिन्होंने मुझसे कहा, 'क्या सर, आपने ऐश्वर्या राय को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया?" बता दें कि 'मेला' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी, जबकि 'राजा हिंदुस्तानी' ब्लॉकबस्टर रही थी। 'राजा हिंदुस्तानी' में मेमसाब का रोल करिश्मा कपूर ने किया था।