आदित्य-सारा की 'मेट्रो इन दिनों' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की। जानिए फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ बटोरे।

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: आदित्य कपूर, सारा अली खान और अली फजल की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा फिल्म को देखकर लोगों ने इसे दिल छू लेने वाली फिल्म कहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने की कमाई की है।

'मेट्रो इन दिनों' ने पहले दिन की इतनी कमाई

अनुराग बसु की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'मेट्रो इन दिनों' ने रिलीज के पहले दिन ठीक - ठाक कमाई की है। सैकनिल्क के ताजा अपडेट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में अब यह देखना खास होगा कि यह फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है। आपको बता दें 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म 2007 की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल है। इस हिट फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 80 लाख की कमाई की थी।

वहीं रिलीज के पहले दिन देश भर में इसकी ऑक्यूपेंसी हिंदी (2डी) में लगभग 12.72% रही, जिसमें सुबह (8.64%) और दोपहर (14.24%) स्लॉट की तुलना में शाम के शो (17.99%) में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को मां, सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 से सामना करना पड़ रहा है। अब यह देखना है कि शनिवार और रविवार को अच्छी मौखिक प्रशंसा से फिल्म में बदलाव आएगा या नहीं।

इतने करोड़ के बजट में बनी है 'मेट्रो इन दिनों'

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म चार कपल्स की लव स्टोरी और हार्ट ब्रेक की कहानी है, जो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बैंगलोर में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 'मेट्रो इन दिनों' 85 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में देखना खास होगा कि आने वाले समय में यह फिल्म अपने बजट भर की कमाई कर पाएगी या नहीं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है ।