'आद‍िपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से खराब डायलॉग लिखने की वजह से माफी मांगी है। अब उनके इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आद‍िपुरुष' की रिलीज के बाद से विवादों में घिरी रही। लोगों को फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए, तो कुछ को राम और माता सीता के मॉडर्न लुक। इस वजह से देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया। वहीं लोगों ने फिल्म के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर को भी खूब खरी खोटी सुनाई। इस बीच ने मनोज सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर लोगों से माफी मांग ली है।

मनोज मुंतशिर का माफीनामा

मनोज मुंतशिर ने अपने नोट में लिखा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म 'आदिपुरुष' से जन भावनाएं आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!'

Scroll to load tweet…

 

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अब मनोज मुंतशिर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक शख्स ने लिखा, 'चलो, देर आए दुरुस्त आए। बजरंगबली आपको शक्ति दें।' दूसरे ने लिखा, 'कभी-कभी अच्छे लोग भटक जाते हैं, लेकिन आपका माफी मांगना यह साबित करता है कि आप सच्चे सनातनी हैं।' वहीं कुछ लोग मनोज को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मनोज को डायलॉग लिखने से पहले सोचना चाहिए था। अगर वो पहले सोचते तो उन्हें आज माफी नहीं मांगनी चाहिए थी।

'आद‍िपुरुष' ने अब तक कमाए 320 करोड़ रुपए

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदू रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। ये फिल्म हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में रिलीज हुई है, जिसने अब तक 320 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म 500 करोड़ में बनी है, ऐसे में फिल्म को करीब 200 करोड़ का लॉस हुआ है।

और पढ़ें..

दीपिका चिखलिया 'रामायण' की सीता का रोल करने से पहले करती थीं ऐसी फिल्मों में काम, जानकर आप भी हो जाएंगे शॉक