सार

आदि ईरानी ने खुलासा किया कि 'चोरी चोरी चुपके चुपके' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उन्हें कांच के फ्रेम में फेंक दिया था, जिससे वो खून से लथपथ हो गए थे। बाद में सलमान ने उनसे माफी भी मांगी थी।

Adi Irani On Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई एक्टर आदि ईरानी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि कैसे सलमान खान ने एक बार उन्हें कांच के फ्रेम में फेंक कर खून से लथपथ कर दिया था।

आदि ईरानी का खुलासा

आदि ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए कहा, 'चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे एक कांच के फ्रेम में फेंक दिया था। ऐसे में कांच की वजह से मेरे चेहरे में काफी चोट लग गई थी और बहुत ज्यादा खून भी बहने लगा था। मेरा बहुत बुरा हाल हुआ था मेरा। अगर मैंने मना नहीं कहा होता तो शूटिंग एक-दो महीने के लिए रुक जाती और मेकर्स को काफी नुकसान होता, लेकिन मैंने निर्माता का साथ दिया।' 'चोरी चोरी चुपके चुपके' अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा हैं।

सलमान खान ने ऐसे मांगी थी आदि ईरानी से माफी

फिर आदि से सलमान के रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'जब पहले लगा था, तो वो बाहर ही निकल गया था। उन्होंने कोई सॉरी नहीं कहा और खून देखने के बाद भी वो बाहर चले गए और फिर अपने कमरे में जाकर बैठ गए। वह गुस्से में चले गए। इसके बाद अगले दिन जब मैं शूटिंग के लिए आया, तो उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा, 'आदि, मुझे सच में बहुत दुख है, मैं तुम्हारी आंखों में भी नहीं देख सकता। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।' इसके बाद सलमान ने मुझसे अच्छी तरह बात की।

आपको बता दें आदि ने साल 1978 में फिल्म 'तृष्णा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई 'दिल', 'अनाड़ी नंबर 1', 'ए वेडनसडे' और 'वेलकम', जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी दिखाई दी। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी नजर आए।